सोनभद्र: जिले के ओबरा थाना इलाके के नूरी मस्जिद में कुछ लोगों के छिपे होने की सूचना पुलिस और प्रशासन को मिली. मौके पर उप जिलाधिकारी सदर और क्षेत्राधिकारी ओबरा सहित पुलिस और प्रशासन की टीम तत्काल वहां पहुंची. जहां मस्जिद में 16 लोग मिले जो कई दिनों से वहां रह रहे थे.
मस्जिद में छिपे थे रुड़की उत्तराखंड से आए लोग
सोनभद्र के ओबरा थाना इलाके में 14 मार्च को दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल से झारखंड एक्सप्रेस से उत्तराखंड में रुड़की के रहने वाले 16 लोग ओबरा के मिलिंद नगर स्थित नूरी मस्जिद पहुंचे. वहां पर यह लोग कई दिनों से रह रहे हैं, लेकिन पुलिस को इसकी सूचना नहीं लगी. बुधवार को किसी ने फोन करके पुलिस को इसकी जानकारी दी. इसके बाद पुलिस और प्रशासन हरकत में आए और तत्काल मस्जिद पहुंचे. जहां सभी 16 लोगों से पूछताछ हुई और बुधवार को देर रात उनको कोरंटाइन किया गया.
इसके बाद पुलिस प्रशासन ने तत्काल सभी लोगों की चिकित्सा परीक्षण कराया और चिकित्सीय परीक्षण में कोरोना संबंधित किसी भी प्रकार का लक्षण नहीं पाया गया. हालांकि सभी लोगों को तत्काल बस के माध्यम से शिक्षा निकेतन स्कूल में कोरंटाइन कर दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग सहित प्रशासन की टीम लगातार उनकी निगरानी कर रही है.
थाना ओबरा पर सूचना प्राप्त हुई थी कि मस्जिद में कुछ लोग बाहर से आकर रुके हुए हैं. मैंने क्षेत्राधिकारी ओबरा को मौके पर भेजा उन्होंने पाया कि उत्तराखंड में रुड़की के रहने वाले 16 लोग वहां रुके हुए हैं. ये लोग आनंद विहार टर्मिनल से झारखंड एक्सप्रेस पकड़कर ओबरा में इस मिलिंद नगर मस्जिद में आए थे. लॉकडाउन के बाद से यहीं पर रुके हुए हैं. चिकित्सीय टीम को बुला करके सभी लोगों का परीक्षण कराया गया. उनमें बुखार या खांसी जैसे कोई लक्षण नहीं पाए गए.
आशीष श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक, सोनभद्र