सोनभद्र: जनपद में पुलिस ने अवैध शराब की फैक्ट्री का आज भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने अनपरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत अनपरा गांव में अवैध तरीके से संचालित हो रही शराब बनाने की फैक्ट्री पर छापेमारी करके 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. अभियुक्तों के पास से भारी मात्रा में अवैध शराब शराब बनाने के उपकरण, कच्चा माल बरामद हुआ है.
इस पूरे मामले में खास बात यह है कि अनपरा थाना क्षेत्र के ही एक लाइसेंसी धारक का पुत्र इस पूरे गिरोह को संचालित कर रहा था और नकली शराब की बिक्री सरकारी देसी शराब के ठेके से की जा रही थी. पुलिस ने सभी गिरफ्तार 8 अभियुक्तों को जेल भेज दिया है.
यह है पूरा मामला
अनपरा थाना पुलिस व स्वाट टीम,आबकारी विभाग को मुखबिर से सूचना मिली कि अनपरा गांव में सड़क के बगल में एक कमरे में अवैध शराब का कारखाना चल रहा है. इस सूचना पर थाना अनपरा पुलिस, आबकारी व स्वाट टीम मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर मौके पर पहुंची. जहां कमरे के अन्दर मौजूद व्यक्तियों द्वारा प्लास्टिक की बोतलों में पीले रंग का तरल पदार्थ को भरकर लेबल चिपकाने व ढक्कन लगाने का काम किया जा रहा था.
यह भी पढ़ें-डकैती की योजना बनाने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
भारी मात्रा में अवैध शराब और उपकरण बरामद
पुलिस को मौके से एक ड्रम में 100 ली0 स्प्रिट, कुल 20 लीटर देशी शराब, 72 शीशी देशी शराब (200 मिली ब्लू लाइन लेबल लगा हुआ), लेमन लिक्वीड फ्लेवर 02 शीशी (400 मिली), खाली शीशी 960 (200 मिली), 280 पीस ढक्कन, बार कोड स्टीकर, 150 पीस रैपर ब्लू लाइन लेबल, 320 पीस एक खाली सफेद जरिकेन, 62 पेटी अनुमन्य देशी शराब (उ0प्र0 राज्य मे बिक्री हेतु) बरामद हुई है. पुलिस ने इस मामले में 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनमें अनिल जायसवाल, मनमोहन सिंह, आकाश कुमार जायसवाल, जीवन लाल गुर्जर, चंद्र प्रताप गुर्जर, राम नारायण जायसवाल, नितेश कुमार जायसवाल और मनोज कुमार केसरी शामिल है.
पिता की देशी शराब की दुकान से बेचता था नकली देशी शराब
पकड़े गए अभियुक्त अनिल कुमार जायसवाल ने बताया कि उसके पिता की अनपरा थाना क्षेत्र में ककड़ी मोड़ पर देसी शराब की दुकान है. उसी दुकान के माध्यम से बनाई गई शराब को बेचने में काम करता था. पुलिस ने आरोपियों को सुसंगत धाराओं में और आबकारी अधिनियम की धारा में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप