ETV Bharat / state

सोनभद्र: कोरोना संंबंधी अफवाह फैलाने पर पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार - कोरोना को लेकर अफवाह

सोनभद्र जिले में कोरोना से संबंधित अफवाह फैलाने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. युवक जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने की अफवाह सोशल मीडिया पर फैला रहा था.

सोनभद्र पुलिस.
अफवाह फैलाने वाला गिरफ्तार.
author img

By

Published : Apr 19, 2020, 8:38 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र: जिले के पिपरी थाना इलाके के रहने वाले एक युवक को पुलिस ने कोरोना संबंधी अफवाहें फैलाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. युवक ने अपने फेसबुक पोस्ट पर लिखा था कि सोनभद्र में 11 लोगों में एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव निकला. एसपी का कहना है कि इस तरह की अफवाहें फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

पोस्ट के जरिए अफवाह फैलाया
सोनभद्र के पिपरी थाना इलाके के रहने वाले फैयाज हुसैन ने शनिवार को अपने फेसबुक पर एक पोस्ट किया था. पोस्ट में उन्होंने लिखा था कि सोनभद्र में पकड़े गए 11 लोगों में से एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव निकला.

जौनपुर में था कोरोना का मरीज
दरअसल बुधवार को जौनपुर में क्वारंटाइन किए गए 11 लोग अपने घर आए थे. जौनपुर के जिलाधिकारी ने सोनभद्र के जिला अधिकारी को पत्र लिखकर कहा कि सोनभद्र भेजे गए 11 लोग जिस क्वारंटाइन सेंटर में रखें गए थे, उनमें से एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. सोनभद्र जिला प्रशासन की तरफ से सभी लोगों को तत्काल क्वारंटाइन करते हुए उनका सैम्पल जांच के लिए भेजा गया.

आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज
जांच की रिपोर्ट अभी नहीं आई थी कि पिपरी के रहने वाले फैयाज हुसैन ने अपने पोस्ट में लिख दिया कि एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. पोस्ट की जानकारी होते ही पुलिस ने तत्काल आरोपी के पर पिपरी थाने में धारा 188, 505 और आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करने के साथ ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

सोनभद्र: जिले के पिपरी थाना इलाके के रहने वाले एक युवक को पुलिस ने कोरोना संबंधी अफवाहें फैलाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. युवक ने अपने फेसबुक पोस्ट पर लिखा था कि सोनभद्र में 11 लोगों में एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव निकला. एसपी का कहना है कि इस तरह की अफवाहें फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

पोस्ट के जरिए अफवाह फैलाया
सोनभद्र के पिपरी थाना इलाके के रहने वाले फैयाज हुसैन ने शनिवार को अपने फेसबुक पर एक पोस्ट किया था. पोस्ट में उन्होंने लिखा था कि सोनभद्र में पकड़े गए 11 लोगों में से एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव निकला.

जौनपुर में था कोरोना का मरीज
दरअसल बुधवार को जौनपुर में क्वारंटाइन किए गए 11 लोग अपने घर आए थे. जौनपुर के जिलाधिकारी ने सोनभद्र के जिला अधिकारी को पत्र लिखकर कहा कि सोनभद्र भेजे गए 11 लोग जिस क्वारंटाइन सेंटर में रखें गए थे, उनमें से एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. सोनभद्र जिला प्रशासन की तरफ से सभी लोगों को तत्काल क्वारंटाइन करते हुए उनका सैम्पल जांच के लिए भेजा गया.

आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज
जांच की रिपोर्ट अभी नहीं आई थी कि पिपरी के रहने वाले फैयाज हुसैन ने अपने पोस्ट में लिख दिया कि एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. पोस्ट की जानकारी होते ही पुलिस ने तत्काल आरोपी के पर पिपरी थाने में धारा 188, 505 और आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करने के साथ ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.