सोनभद्र: रसोई गैस के दाम में लगातार हो रही बढ़ोतरी से लाभार्थी उज्ज्वला योजना का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं. केंद्र सरकार ने गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले गरीबों को उज्ज्वला योजना के अंतर्गत फ्री गैस सिलेंडर उपलब्ध कराया था, ताकि गरीब वर्ग की महिलाएं लकड़ी और कोयले पर भोजन बनाने से मुक्ति पा सकें, लेकिन उज्ज्वला योजना के लाभार्थी आर्थिक अभाव के चलते गैस की रिफिलिंग नहीं करवा पा रहे हैं.
चूल्हे पर खाना बनाने को मजबूर महिलाएं
जिले में उज्ज्वला योजना के कनेक्शन धारक परेशान हैं. योजना के लाभार्थी गरीबी के चलते गैस की रिफिलिंग नहीं करवा पा रहे हैं. राबर्ट्सगंज स्थित गैस एजेंसी के मैनेजर नीलम सोनकर का कहना है कि एजेंसी से 5000 लोगों को उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर वितरित किया था, लेकिन लाभार्थी अब घरेलू गैस महंगी होने के कारण गैस रिफलिंग नहीं करवा पा रहे हैं. तियरा ग्राम पंचायत में महंगे घरेलू गैस सिलेंडर के चलते लोग लकड़ी पर ही खाना पका रहे हैं. इन महिलाओं की जिंदगी से धुआं खत्म करने के बाद सिलेंडरों की बढ़ी कीमतों ने एक बार फिर उन्हें चूल्हे की राख व धुएं में ढकेलने का काम शुरू कर दिया है.