सोनभद्र: जनपद में डीएम एस. राजलिंगम ने इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए काढ़ा पिलाए जाने का आदेश जारी किया किया है. आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी विकासखंड में तैनात खंड विकास अधिकारी और एडीओ पंचायत के साथ मिलकर सर्विलांस टीम प्रधान एवं सचिव के माध्यम से ग्रामीण अंचलों में काढ़ा पिलाया जाएगा. यह काढ़ा विशेषकर 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को पिलाया जाएगा, जिससे उन्हें कोरोना संक्रमण से बचाया जा सके.
ग्रामीण अंचलों में काढ़ा पिलाए जाने की शुरुआत गुरूवार से कर दी गई है. इस आयुष काढ़ा में काली मिर्च, लौंग, दालचीनी हल्दी, गिलोय, अदरक और तुलसी शामिल रहेगी. जिले के 30 हजार लोगों को आयुष का काढ़ा पिलाए जाने का लक्ष्य रखा गया है. कोरोना के बढ़ते मरीजों की संख्या देखते हुए डीएम ने यह निर्णय लिया है.
जिला प्रशासन का मानना है कि काढ़ा पिलाने का उद्देश्य ग्रामीणों में कोविड-19 के प्रति जागरूकता है. उनकी प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाना और आयुर्वेदिक पद्धति को अपनाना है. इसकी जिम्मेदारी ग्राम प्रधान और सचिव के माध्यम से गांव स्तर पर की जाएगी.
डीएम एस. राजलिंगम ने बताया कि बुजुर्गों को कोरोना का खतरा ज्यादा रहता है, क्योंकि उनके अंदर इम्यूनिटी पावर कम होता है. इम्यूनिटी पावर बढ़ाने के लिए आयुष काढ़ा 60 वर्ष और उससे अधिक उम्र के लोगों को पिलाए जाने का निर्णय लिया गया है. यह अभियान शुरू कर दिया गया है.
दरअसल सर्विलांस टीम ने 5 से लेकर 15 जुलाई तक घर-घर सर्वेक्षण किया था. इसमें 60 वर्ष से ऊपर गंभीर बीमारियों से ग्रसित लगभग 30 लोगों का चिन्हांकन किया गया था. गंभीर बीमारियों से ग्रसित लगभग 30 हजार व्यक्तियों को संक्रमण से बचाव के लिए आयुष काढ़ा पिलाने का निर्णय लिया गया है.