सोनभद्रः प्राथमिक शिक्षा को सुधारने के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार आये दिन नए नियमों को लागू करती है, लेकिन निचले स्तर पर बेसिक शिक्षा बेपटरी बनी हुई है. प्राथमिक विद्यालयों पर मानक के अनुरूप अध्यापकों की नियुक्ति करने में सरकार असफल रही है. जिले के सदर विकास खण्ड के सलखन ग्राम पंचायत में स्थित प्राथमिक विद्यालय में कुल 170 बच्चों का नामांकन है और इन बच्चों को पढ़ाने के लिए सिर्फ एक अध्यापिका की नियुक्ति की गई है.
इसे भी पढ़ें- अयोध्या: शिक्षा विभाग से तंग शिक्षामित्र ने दी आत्महत्या की धमकी, जिला प्रशासन मौन
एक अध्यापिका की नियुक्ति को लेकर अविभावकों का प्रदर्शन
जिले में सदर विकास खण्ड के सलखन ग्राम पंचायत के बैरिहवा टोला में स्थित प्राथमिक विद्यालय पर कुल 170 बच्चों का नामांकन है और इन बच्चों को पढ़ाने के लिए सिर्फ एक अध्यापिका की नियुक्ति है. इस पर बैरिहवा टोला प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के अविभावकों ने जिलाधिकारी कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया और डीएम से अध्यापकों की नियुक्ति की मांग की.
विद्यालय में एक अध्यापिका के चलते बच्चों का भविष्य अधर में है. एक अध्यापक 170 बच्चों को कैसे पढा सकता है. इसलिए जिलाधिकारी से मिलकर विद्यालय पर अध्यापक की नियुक्ति की मांग की गई है.
-अनिल कुमार मौर्य, अभिभावक