सोनभद्रः जनपद के चोपन थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी, जहां बाइक सवार तीन लोगों में से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दो गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें उपचार के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया. वहीं गुस्साए लोगों ने हाइवे पर जाम लगा दिया, जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह भीड़ को समझा-बुझाकर शांत कराया. वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ट्रक को कब्जे में ले लिया है.
अस्पताल में भर्ती मरीज को देखने जा रहे थे लोग
जुगैल थाना क्षेत्र के गौरघट्टी गांव निवासी बैजनाथ (60) अपने पुत्र राम सजीवन (18) के साथ बाइक से राबर्ट्सगंज जा रहे थे, जहां साथ में राम सजीवन की मौसी गुजराती देवी (45) भी साथ थीं. तीनो लोग राबर्ट्सगंज के एक निजी अस्पताल में भर्ती बैजनाथ की पत्नी को देखने जा रहे थे.
ऑपरेशन के लिए पैसे लेकर जा रहे थे
जानकारी के मुताबिक बैजनाथ की पत्नी का ऑपरेशन होना था. इसके लिए रुपयों की व्यवस्था कर ये लोग जुगैल से रॉबर्ट्सगंज बाइक से जा रहे थे. इसी दौरान चोपन थाना क्षेत्र के सलखन गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जहां गुजराती देवी की मौके पर मौत हो गई. वहीं पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए.
गुस्साए लोगों ने हाईवे पर लगाया जाम
दुर्घटना में पिता बैजनाथ और उसके पुत्र राम सजीवन की हालत गंभीर बताई जा रही है, जहां दोनों के पैर में गंभीर चोटें आई हैं. दुर्घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए वाराणसी रेफर कर दिया गया. वहीं घटना से आक्रोशित लोगों ने वाराणसी-शक्तिनगर हाईवे पर जाम लगा दिया. दरअसल आक्रोशित लोग सलखन क्षेत्र में स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग कर रहे थे, जिससे तेज रफ्तार वाहनों पर लगाम लग सके. हालांकि सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया, जिसके बाद आवागमन संचालित हो सका.