सोनभद्र : उड़ीसा के समुद्री तट से चक्रवाती तूफान फानी के टकराने का कहर यूपी के सोनभद्र में देखने को मिला. जहां गुरुवार को देर शाम पन्नूगंज थाना इलाके के नौडीहा गांव में अचानक मौसम खराब होने के बाद आकाशीय बिजली कड़कने लगी. थोड़ी ही देर में घर के बाहर भैंस चराने गए किशोरों पर बिजली गिरने से चार झुलस गए. जिन्हें परिजनों द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तियरा ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. वहां एक किशोर की मौत हो गई.
- देर शाम पन्नूगंज थाना इलाके के नौडीहा गांव में अचानक मौसम खराब होने के बाद आकाशीय बिजली कड़कने लगी.
- वहीं गांव में भैस चराने गए किशोरों पर बिजली गिर गई, जिसमें चार किशोर झुलस गए.
- सभी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तियरा ले जाया गया. यहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.
- जिला अस्पताल पहुंचने पर एक किशोर नंद कुमार पुत्र राजेंद्र यादव को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. जबकि अन्य लड़कों को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया.
मृतक के पिता ने बताया कि शाम को भैस चराने के लिए गया था. उसी समय आंधी-तूफान आया, जिसमें बिजली गिरने से चार बच्चे झुलस गए. सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जिसमें से मेरे बेटे नंदू की मौत हो गयी.
इस पूरे मामले पर पुलिस अधीक्षक सलमान ताज पाटिल ने बताया की जनपद सोनभद्र में फानी को लेकर हर तरफ अलर्ट किया गया है. पिछले दो दिनों से मौसम को लेकर लगातार रेकी की जा रही है. बीती शाम तेज हवा और बारिश से पन्नूगंज थाना क्षेत्र में एक बालक की मौत हो गई, जबकि चार झुलस गए थे. सभी को तत्काल 108 नंबर एंम्बुलेश से अस्पताल भिजवाया गया. वहीं मृत बालक को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.