ETV Bharat / state

सोनभद्र: यूनिसेफ की चीफ फील्ड ऑफिसर ने विद्यालय का निरीक्षण किया - sonbhadra news

मंगलवार को यूनिसेफ की चीफ फील्ड ऑफिसर रुथ लियोन ने जिले के बहुआरा प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालयों में किचेन गार्डेन बनाने की सलाह दी. रुथ लियोन विद्यालय की साफ-सफाई और शैक्षणिक व्यवस्था को देखकर काफी खुश नजर आईं.

रुथ लियोन ने विद्यालयों में किचेन गार्डेन बनाने की दी सलाह
author img

By

Published : Jun 11, 2019, 11:04 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र: जिले के प्राथमिक विद्यालय बहुआरा का यूनिसेफ की टीम ने शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया. यूनिसेफ की चीफ फील्ड ऑफीसर रूथ लियोन विद्यालय की साफ-सफाई और शैक्षणिक व्यवस्था को देखकर काफी खुश हुईं. उन्होंने शिक्षा विभाग व ग्राम प्रधान की तारीफ भी की. इस दौरान रूथ लियोन ने कृषि विज्ञान को बढ़ावा देने के लिए विद्यालय में किचन गार्डन बनाने की राय दी.

रुथ लियोन ने विद्यालयों में किचेन गार्डेन बनाने की दी सलाह

यूनिसेफ टीम ने बहुआरा विद्यालय का किया निरीक्षण

  • जिले के प्राथमिक विद्यालय बहुआरा में यूनिसेफ टीम की चीफ फील्ड ऑफिसर रुथ लियोन ने शिक्षा विभाग के आलाधिकारियों के साथ निरीक्षण किया.
  • रुथ लियोन विद्यालय की साफ-सफाई और शिक्षा व्यवस्था से काफी खुश हुईं.
  • रुथ लियोन ने शिक्षा विभाग व ग्राम प्रधान की जमकर सराहना किया.

हम लोग जब विद्यालय में पढ़ते थे तो स्कूलों में कृषि विज्ञान के माध्यम से छोटी-छोटी क्यारियां बनाकर उसमें सब्जी ,धनिया ,टमाटर, प्याज,मिर्चा उगाते थे. अगर सरकार किचेन गार्डेन को विकसित करना चाह रही है, तो यह बहुत अच्छी पहल है. इसका प्रचार-प्रसार अन्य विद्यालयों में भी होना चाहिए.

-डॉ. गोरखनाथ पटेल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी

वास्तव में स्कूलों में सुधार करने के प्रयास किए जा रहे हैं. हम इसके अगले स्तर पर जा रहे हैं. हम स्वच्छता, किचन गार्डन पर जोर देंगे.

-रुथ लियोन, चीफ फील्ड ऑफिसर, यूनिसेफ

सोनभद्र: जिले के प्राथमिक विद्यालय बहुआरा का यूनिसेफ की टीम ने शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया. यूनिसेफ की चीफ फील्ड ऑफीसर रूथ लियोन विद्यालय की साफ-सफाई और शैक्षणिक व्यवस्था को देखकर काफी खुश हुईं. उन्होंने शिक्षा विभाग व ग्राम प्रधान की तारीफ भी की. इस दौरान रूथ लियोन ने कृषि विज्ञान को बढ़ावा देने के लिए विद्यालय में किचन गार्डन बनाने की राय दी.

रुथ लियोन ने विद्यालयों में किचेन गार्डेन बनाने की दी सलाह

यूनिसेफ टीम ने बहुआरा विद्यालय का किया निरीक्षण

  • जिले के प्राथमिक विद्यालय बहुआरा में यूनिसेफ टीम की चीफ फील्ड ऑफिसर रुथ लियोन ने शिक्षा विभाग के आलाधिकारियों के साथ निरीक्षण किया.
  • रुथ लियोन विद्यालय की साफ-सफाई और शिक्षा व्यवस्था से काफी खुश हुईं.
  • रुथ लियोन ने शिक्षा विभाग व ग्राम प्रधान की जमकर सराहना किया.

हम लोग जब विद्यालय में पढ़ते थे तो स्कूलों में कृषि विज्ञान के माध्यम से छोटी-छोटी क्यारियां बनाकर उसमें सब्जी ,धनिया ,टमाटर, प्याज,मिर्चा उगाते थे. अगर सरकार किचेन गार्डेन को विकसित करना चाह रही है, तो यह बहुत अच्छी पहल है. इसका प्रचार-प्रसार अन्य विद्यालयों में भी होना चाहिए.

-डॉ. गोरखनाथ पटेल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी

वास्तव में स्कूलों में सुधार करने के प्रयास किए जा रहे हैं. हम इसके अगले स्तर पर जा रहे हैं. हम स्वच्छता, किचन गार्डन पर जोर देंगे.

-रुथ लियोन, चीफ फील्ड ऑफिसर, यूनिसेफ

Intro:
नोट-खबर ftp से up_SBD_yunisef ki teem 2019_Vis & Byte_up10041 के फोल्डर से भेजा गया है।

Anchor- सोनभद्र जिले के इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय बहुआरा का यूनिसेफ की टीम की चीफ फील्ड ऑफीसर रूथ लियोन ने शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय की साफ-सफाई और विद्यालय की शैक्षणिक व्यवस्था को देखकर काफी खुश हुई और शिक्षा विभाग व ग्राम प्रधान की जनकर सराहना किया। इस दौरान रूथ लियानी ने कृषि विज्ञान को बढ़ावा देने के लिए विद्यालय में किचन गार्डन बनाने की राय दिया, जो वहां उपस्थित लोगों को काफी पसंद आया।





Body:Vo1-सोनभद्र जिले के इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय बहुआरा में यूनिसेफ की टीम की चीफ फील्ड आफिसर रुथ लियोन ने शिक्षा विभाग के आलाधिकारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ0 गोरखनाथ पटेल, जिला पंचायत राज अधिकारी आर0के0 भारती, खंड शिक्षा अधिकारी रामाकांत राम व प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष अशोक सिंह के साथ निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद विद्यालय की साफ-सफाई और शिक्षा व्यवस्था से काफी खुश हुई और शिक्षा विभाग व ग्राम प्रधान की जमकर सराहना किया। हालाकी ग्रीष्मावकाश होने के कारण विद्यालय बंद था, लेकिन जांच टीम आने की सूचना पर विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ-साथ ग्राम प्रधान व आम जनमानस को बुलाया गया था।
इस दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ0 गोरखनाथ पटेल ने कहा कि हम लोग जब विद्यालय में पढ़ते थे तो स्कूलों में कृषि विज्ञान के माध्यम से छोटी-छोटी क्या बनाकर उसमें सब्जी ,धनिया ,टमाटर, प्याज,मिर्चा उगाते थे, अगर सरकार किचेन गार्डेन को विकसित करना चाह रही है तो यह बहुत अच्छी पहल है। इसका प्रचार-प्रसार अन्य विद्यालयों में भी होना चाहिए।

Byte-डॉ0 गोरखनाथ पटेल(जिला बेसिक शिक्षाधिकारी,सोनभद्र)





Conclusion:Vo2-वही यूनिसेफ की चीफ फील्ड आफिसर रुथ लियोन ने विद्यालय के निरीक्षण के बाद साफ सफाई को देखकर काफी खुश हुई और कृषि विज्ञान को बढ़ावा देने के लिए प्रत्येक विद्यालयों में किचन गार्डन बनाने की सलाह दिया ताकि आवश्यकता की चीजें जैसे धनिया, लहसुन टमाटर को उगाया जा सके।

Byte-रुथ लियोन(यूनिसेफ फील्ड ऑफिसर)




चन्द्रकान्त मिश्रा
सोनभद्र
मो0 9450323031
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.