सोनभद्र: जिले के राबर्ट्सगंज कोतवाली इलाके के नगर पालिका परिषद में सभासद पर हमला किया गया. सभासद पर नगरपालिका के दूसरे सभासद ने पुरानी बातचीत को लेकर ब्लेड से गर्दन पर हमला कर दिया, जिससे सभासद घायल हो गया. इसके बाद घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
पुराने मनमुटाव के चलते किया हमला
इस विषय में घायल सभासद राजेश पासवान का कहना है कि नगरपालिका के दूसरे सभासद इरफान ने फोन कर हमको बुलाया था. पहले हम लोगों के बीच में कुछ मनमुटाव था, लेकिन उन्होंने हमें यह कहकर बुलाया कि हम लोग मिलकर सारे गिले-शिकवे दूर कर लेते हैं. जब मैं उसके बुलाए हुए स्थान पर पहुंचा तो 3 लोग थे. उन लोगों ने अचानक मेरी गर्दन पर ब्लेड से वार कर दिया.
ये भी पढ़ें: ज्यादा दिन राजनीति नहीं कर पाएंगे हिंदू-मुस्लिम भाई-भाई का नारा देने वाले: विहिप
घायल सभासद राजेश पासवान के ऊपर एक दूसरे सभासद इरफान ने रात में बुलाकर ब्लेड से गर्दन पर हमला कर दिया. इसके बाद उनका जिला अस्पताल में इलाज कराया गया. घायल राजेश पासवान की तहरीर पर आरोपी सभासद इरफान और उसके साथी गुल्ला के ऊपर धारा 307 और एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इस मामले की जांच सीओ सिटी राबर्ट्सगंज को सौंपी गई है.
-आशीष श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक