सोनभद्र: कोरोना वायरस के संक्रमण को कम करने और बचाव के लिए पूरे देश में 21 दिनों का लाॅकडाउल घोषित किया गया है. इस दौरान लोगों से केवल जरूरी काम के लिए ही घरों से बाहर निकलने का निर्देश केंद्र और राज्य सरकार की ओर से दिया गया है.
वहीं जिले में प्रशासन की ओर से शहरीय और नगरीय क्षेत्रों में लॉकडाउन का पालन कराने के लिए ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है. अधिकारियों का कहना है कि जो भी लाॅकडाउन का उल्लंघन करते हुए पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
वहीं अधिकारियों ने बताया कि जो लोग प्रशासन के आदेश का अनुपालन नहीं करेंगे उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. ड्रोन कैमरे के माध्यम से इसकी भी निगरानी की जा रही है कि कहीं छतों पर कोई ऐसी सामग्री तो नहीं इकट्ठा की गई है, जिसका गलत प्रयोग हो. अपर जिलाधिकारी बहादुर सिंह ने बताया कि ड्रोन के माध्यम से पल-पल की रिकॉर्डिंग की जा रही है. सोशल डिस्टेंस मेंटेन नहीं करने वाले और लाॅकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.