सोनभद्र : वैश्विक महामारी कोरोना का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. जिसको लेकर सोनभद्र के सदर विधायक भूपेश चौबे जिला मुख्यालय रॉबर्ट्सगंज नगर में भाजपा मंडल अध्य्क्ष बलराम सोनी और अन्य लोगों के साथ छाता लेकर सड़क पर निकले.
इस दौरान पूरे नगर का भ्रमण कर दुकान-दुकान जाकर दुकानदारों से कोविड-19 के प्रोटोकॉल को पालन करने के लिए कहा. लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया. साथ ही विधायक ने लोगों से कहा कि बहुत आवश्यक हो तभी घरों से बाहर निकले.
सबसे महत्वपूर्ण बात विधायक ने बतायी कि बहुत जरूरी हो तो छाता लगाकर ही बाहर निकले. इससे कई फायदे होंगे. छाता धूप और बारिश से बचाएगा, वहीं सोशल डिस्टेन्स बनाये रखने में सबसे अधिक मददगार होगा. इसलिए बाहर निकलने पर लोग मास्क और सैनिटाइजर के साथ छाता अवश्य रखें.
सदर विधायक भूपेश चौबे ने बताया कि लगातार कोरोना अपना पांव पसार रहा है. केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार लगातार कोरोना के रोकथाम के लिये हरसंभव उपाय कर रही है. इस वैश्विक महामारी के दौरान हम सबकी जिम्मेदारी है कि हम भी शासन और प्रशासन का सहयोग करें.
बहुत आवश्यक हो तभी घरों से बाहर निकलें. इस दौरान फेसकवर और हैंडवास साथ रखें. वहीं छतरी का उपयोग करें. छतरी के उपयोग से आसानी से दो गज की दूरी बनी रहेगी और कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से हम जितेंगे.