ETV Bharat / state

सोनभद्र: सेवा कार्यों पर आधारित e-book का मंत्री ने किया विमोचन - डॉ. सतीश चन्द्र द्विवेदी ने किया e-book का विमोचन

यूपी के सोनभद्र में कोरोना काल में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा किए सेवा कार्यों पर आधारित ई-बुक का विमोचन किया गया. इस दौरान जनपद के प्रभारी मंत्री डॉ. सतीश चन्द्र द्विवेदी ने कार्यकर्ताओं की सराहना की.

डॉ. सतीश चन्द्र द्विवेदी ने किया e-book का विमोचन.
डॉ. सतीश चन्द्र द्विवेदी ने किया e-book का विमोचन.
author img

By

Published : Sep 8, 2020, 8:43 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:14 PM IST

सोनभद्र: जनपद में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन हुआ. इस दौरान भाजपा सोनभद्र के वैश्विक महामारी कोरोना के कारण लॉकडाउन की अवधि में 'सेवा ही संगठन' को मूल मंत्र मानकर किये गए सेवा कार्यों पर बनी ई-बुक का विमोचन हुआ. ई-बुक विमोचन के मुख्य अतिथि बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री और जनपद के प्रभारी मंत्री डॉ. सतीश चन्द्र द्विवेदी और मुख्य वक्ता के रूप में काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चन्द्र श्रीवास्तव उपस्थित रहे.

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने की जरूरतमंदों की सेवा
ई-बुक के विमोचन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री डॉ. सतीश चन्द्र द्विवेदी ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने सेवा की एक अद्भुत मिसाल पेश की है. जब एक तरफ कोरोना कि वजह से व्यापक पैमाने पर पलायन हो रहा था तो दूसरी तरफ भाजपा कार्यकर्ता जान कि परवाह किए बिना सेवा के इस कार्य के साथ जुड़े रहे.

सोनभद्र में हुआ e-book का विमोचन
सोनभद्र में हुआ e-book का विमोचन

ई-बुक से लोगों को मिलेगी प्रेरणा
लॉकडाउन में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने लोगों को पानी पिलाने और जरूरतमंदों को राशन किट देने का काम किया. इसी तरह भाजपा कार्यकर्ताओं ने नरसेवा नारायण सेवा का उदाहरण प्रस्तुत किया. आने वाले समय में जब कोरोना महामारी में राजनीतिक पार्टियों की भूमिका पर चर्चा होगी. उस समय ई-बुक हमारी पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का माध्यम बनेगी.

इस दौरान मुख्यवक्ता काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चन्द्र श्रीवास्तव ने भी कोरोना काल में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा किए कार्यों की सराहना की. उन्होंने कहा कि पीएम और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष के बताए रास्ते पर चल रहे हैं. पार्टी कार्यकर्ता सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के मंत्र को आत्मसात कर आगे बढ़ रहे हैं.

14 से 20 सितंबर मनाया जाएगा 'सेवा सप्ताह'
उन्होंने कहा कि 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 70वां जन्मदिन है. इसके चलते बीजेपी 14 से 20 सितंबर तक 'सेवा सप्ताह' मनाएगी. कार्यक्रम कि अध्यक्षता करते हुये भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे ने कहा कि जनपद सोनभद्र आदिवासी जनपद है. इसके बावजूद भाजपा के कार्यकर्ताओं ने जरुरतमंदों को घर-घर जाकर मदद की है. इसके लिए हम सभी कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं.

सोनभद्र: जनपद में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन हुआ. इस दौरान भाजपा सोनभद्र के वैश्विक महामारी कोरोना के कारण लॉकडाउन की अवधि में 'सेवा ही संगठन' को मूल मंत्र मानकर किये गए सेवा कार्यों पर बनी ई-बुक का विमोचन हुआ. ई-बुक विमोचन के मुख्य अतिथि बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री और जनपद के प्रभारी मंत्री डॉ. सतीश चन्द्र द्विवेदी और मुख्य वक्ता के रूप में काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चन्द्र श्रीवास्तव उपस्थित रहे.

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने की जरूरतमंदों की सेवा
ई-बुक के विमोचन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री डॉ. सतीश चन्द्र द्विवेदी ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने सेवा की एक अद्भुत मिसाल पेश की है. जब एक तरफ कोरोना कि वजह से व्यापक पैमाने पर पलायन हो रहा था तो दूसरी तरफ भाजपा कार्यकर्ता जान कि परवाह किए बिना सेवा के इस कार्य के साथ जुड़े रहे.

सोनभद्र में हुआ e-book का विमोचन
सोनभद्र में हुआ e-book का विमोचन

ई-बुक से लोगों को मिलेगी प्रेरणा
लॉकडाउन में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने लोगों को पानी पिलाने और जरूरतमंदों को राशन किट देने का काम किया. इसी तरह भाजपा कार्यकर्ताओं ने नरसेवा नारायण सेवा का उदाहरण प्रस्तुत किया. आने वाले समय में जब कोरोना महामारी में राजनीतिक पार्टियों की भूमिका पर चर्चा होगी. उस समय ई-बुक हमारी पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का माध्यम बनेगी.

इस दौरान मुख्यवक्ता काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चन्द्र श्रीवास्तव ने भी कोरोना काल में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा किए कार्यों की सराहना की. उन्होंने कहा कि पीएम और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष के बताए रास्ते पर चल रहे हैं. पार्टी कार्यकर्ता सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के मंत्र को आत्मसात कर आगे बढ़ रहे हैं.

14 से 20 सितंबर मनाया जाएगा 'सेवा सप्ताह'
उन्होंने कहा कि 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 70वां जन्मदिन है. इसके चलते बीजेपी 14 से 20 सितंबर तक 'सेवा सप्ताह' मनाएगी. कार्यक्रम कि अध्यक्षता करते हुये भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे ने कहा कि जनपद सोनभद्र आदिवासी जनपद है. इसके बावजूद भाजपा के कार्यकर्ताओं ने जरुरतमंदों को घर-घर जाकर मदद की है. इसके लिए हम सभी कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.