सोनभद्र: देश और विदेश में मेडिकल की पढ़ाई कर रही छात्राएं कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक कर रही हैं. छात्राएं गांव-गांव जाकर लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग, साफ-सफाई, खानपान सहित तमाम चीजों के बारे में अवगत करा रही हैं.
सोनभद्र के दुद्धी की रहने वाली करीब 6 से ज्यादा छात्राएं देश और विदेश में मेडिकल की पढ़ाई कर रही हैं. कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए उन्हें अवकाश दिया गया है. छुट्टी के दौरान छात्राएं दुद्धी तहसील के सभी गांव में जाकर लोगों को लगातार कोरोना वायरस के बारे में जागरूक करने का काम कर रही हैं.
ग्रामीणों को मास्क मुहैया कराने के साथ ही खान-पान और साफ सफाई के तरीके भी बता रही हैं. छात्रा मुस्कान गुप्ता ने बताया कि ग्रामीणों के लिए कैंप लगाया गया और आहार विहार के सारे तरीके बताए गए. साथ ही लोगों को घर पर ही रहने और सुरक्षित रखने के बारे में बताते हुए अपील की गई कि लॉकडाउन का पालन करें.