ETV Bharat / state

सोनभद्र: हाईटेंशन लाइन के तार की चपेट में आने से एक घायल, 2 की मौत - sohnbhadra shobha yatra

महलपुर में सोमनाथ मंदिर पर पैदल जलाभिषेक करने जा रहे थे. श्रद्धालुओं के साथ चल रही झांकी वाली ट्रेलर ट्रक के ऊपर लगा झंडा 11000 केवी बिजली तार के संपर्क में आ गया. जिससे वाहन में करंट प्रभावित हो गया. 2 युवतियों की मौत हो गई और 26 श्रद्धालु करंट लगने से बुरी तरह से झुलस गए.

शिवभक्त शोभायात्रा  में  26 से ज्यादा लोग घायल हो गए है.
author img

By

Published : Aug 6, 2019, 11:06 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र: चोपन बैरियर के पास सोन नदी से जल भरकर शिवभक्त शोभायात्रा निकालकर जुगैल थाना इलाके के गोठानी स्थित सोमनाथ मंदिर जा रहे थे. शोभायात्रा महालपुर तिराहे के पास पहुंची थी कि अचानक 11000 का हाईटेंशन बिजली का तार टेलर पर लगे झंडे के संपर्क में आ गया.

शोभायात्रा में 26 से ज्यादा लोग करंट लगने से घायल हो गए है.

श्रद्धालु करंट लगने से बुरी तरह से झुलसे-

  • शिवभक्त शोभायात्रा में 26 से ज्यादा लोग घायल हो गए.
  • खुशबू पुत्री रामचंद्र और रानी पुत्री शिवकुमारी की मौत हो गई.
  • तीन गंभीर रूप से घायलों को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है.
  • इस शोभायात्रा में गंभीर रूप से घायल श्वेता, सोनम, रोजी को ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया है.

10 झुलसे हुए घायलों को भर्ती कराया गया था, जिसमें तीन घायलो की स्थिति सही नहीं होने पर इलाज चल रहा है. शेष सभी की स्थिति सामान्य होने पर छुट्टी दे दिया गया है. इन तीन घायलों में राधिका की स्थिति थोड़ी ठीक नहीं है . जिसे ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर किया जा रहा है.
-पीबी गौतम, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक,जिला संयुक्त अस्पताल,सोनभद्र

पढ़ें-सोनभद्र गोलीकांड में अब तक 55 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सोनभद्र: चोपन बैरियर के पास सोन नदी से जल भरकर शिवभक्त शोभायात्रा निकालकर जुगैल थाना इलाके के गोठानी स्थित सोमनाथ मंदिर जा रहे थे. शोभायात्रा महालपुर तिराहे के पास पहुंची थी कि अचानक 11000 का हाईटेंशन बिजली का तार टेलर पर लगे झंडे के संपर्क में आ गया.

शोभायात्रा में 26 से ज्यादा लोग करंट लगने से घायल हो गए है.

श्रद्धालु करंट लगने से बुरी तरह से झुलसे-

  • शिवभक्त शोभायात्रा में 26 से ज्यादा लोग घायल हो गए.
  • खुशबू पुत्री रामचंद्र और रानी पुत्री शिवकुमारी की मौत हो गई.
  • तीन गंभीर रूप से घायलों को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है.
  • इस शोभायात्रा में गंभीर रूप से घायल श्वेता, सोनम, रोजी को ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया है.

10 झुलसे हुए घायलों को भर्ती कराया गया था, जिसमें तीन घायलो की स्थिति सही नहीं होने पर इलाज चल रहा है. शेष सभी की स्थिति सामान्य होने पर छुट्टी दे दिया गया है. इन तीन घायलों में राधिका की स्थिति थोड़ी ठीक नहीं है . जिसे ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर किया जा रहा है.
-पीबी गौतम, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक,जिला संयुक्त अस्पताल,सोनभद्र

पढ़ें-सोनभद्र गोलीकांड में अब तक 55 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Intro:Anchor- जुगैल थाना क्षेत्र के महलपुर में सोमवार को सोमनाथ मंदिर पर पैदल जलाभिषेक करने जा रहे श्रद्धालुओं के साथ चल रही झांकी वाली ट्रेलर ट्रक के ऊपर लगा झंडा 11000 केवी बिजली के तार के संपर्क में आने से वाहन में करंट प्रभावित हो गया। जिससे 2 युवतियों की मौत हो गई थी ,जबकि 26 श्रद्धालु करंट लगने से बुरी तरह से झुलस गए थे। इस घटना में 26 घायलों में से 13 लोगो का उपचार जिला अस्पताल में हुआ। जिनमें आज तीन घायलों को छोड़कर शेष सभी घायलों की स्थिति सामान्य होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दिया गया।वही एक कि हालत गम्भीर देखते हुए वाराणसी रेफर कर दिया गया।


Body:Vo1- बताते चले कि सोनभद्र में चोपन बैरियर के पास सोन नदी से जल भरकर शिवभक्त शोभायात्रा निकालकर जुगैल थाना इलाके के गोठानी स्थित सोमनाथ मंदिर जा रहे थे, यह शोभायात्रा महालपुर तिराहे के पास पहुंची थी कि अचानक 11000 का हाईटेंशन बिजली का तार टेलर पर लगे झंडे के संपर्क में आ गया। जिसमें तकरीबन 26 से ज्यादा लोग घायल हो गए और दो खुशबू पुत्री रामचंद्र व रानी पुत्री शिवकुमारी की मौत हो गई ।जबकि तीन गंभीर रूप से घायलों को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया ।इस शोभायात्रा में गंभीर रूप से घायल श्वेता पुत्री राम त्यागी निवासी सिंदुरिया, सोनम पुत्री राम सजीवन निवासी सिंदुरिया ,रोजी पुत्री निजाम खान निवासी चोपन बैरियर को ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया ।
वही गंभीर घायलों में स्वेता पुत्री राम त्यागी निवासी सिंदुरिया, सोनम पुत्री राम सजीवन निवासी सिंदुरिया,रोजी पुत्री नियाम खान निवासी चोपन वैरियर,व राधिका पुत्री राजेश निवासी सिंदुरिया,खुशबू पुत्री गंगा राम निवासी चोपन, अंजू द्वीवेदी पत्नी संजय निवासी दुद्धी,संगीता पत्नी हवलदार निवासी चोपन बैरियर,मुन्नी देवी पत्नी सत्यनारायण निवासी चोपन, निशा पुत्र महेंद्र निवासी चोपन बैरियर, रंजना पुत्री हुबैल निवासी चोपन बैरियर,सीमा पत्नी संतोष निवासी चोपन बैरियर,रेणु पत्नी सागर निवासी चोपन बैरियर ,नेहा पुत्री बुखाला साहनी निवासी चोपन बैरियर घायल हो गए।
वही जिला अस्पताल में इलाज करा रहे 3 घायलों को छोड़कर सभी घायलों में से आज सभी को छुट्टी दे दिया गया।जिसमे से एक कि हालत गम्भीर देखते हुए आज वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।


Conclusion:Vo2- इस संबंध में आज भर्ती घायलों के वार्ड का निरीक्षण करते हुए सीएमएस ने बताया कि 10 झुलसे हुए घायलों को भर्ती कराया गया था, जिसमें तीन घायलो की स्थिति सही नहीं होने पर इलाज चल रहा है। शेष सभी की स्थिति सामान्य होने पर छुट्टी दे दिया गया है। इन तीन घायलों में राधिका की स्थिति थोड़ी ठीक नहीं है जिसे ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर किया जा रहा है।

Byte-पीबी गौतम(मुख्य चिकित्सा अधीक्षक,जिला संयुक्त अस्पताल,सोनभद्र)



चन्द्रकान्त मिश्रा
सोनभद्र
मो0 9450323031
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.