ETV Bharat / state

विकास भी न रुके और देश भी न झुके, इसलिए नरेंद्र मोदी को वोट दें : मनोज तिवारी

दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी सोनभद्र में राबर्ट्सगंज लोकसभा (सुरक्षित) सीट पर भाजपा के सहयोगी अपना दल (एस) प्रत्याशी पकौड़ीलाल कोल के लिए वोट मांगने आए. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने ममता बनर्जी से लेकर अरविंद केजरीवाल तक जमकर निशाना साधा.

मनोज तिवारी-प्रदेश अध्यक्ष/सांसद, दिल्ली
author img

By

Published : May 16, 2019, 12:22 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र : लोकसभा चुनाव का अंतिम चरण 19 मई को होना है. इसके लिए राजनीतिक पार्टियों के प्रचार-प्रसार का कार्य चरम पर है. लोकसभा चुनाव के लिए सभी प्रत्याशियों ने कमर कस ली है. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश लोकसभा की राबर्ट्सगंज लोकसभा (सुरक्षित) सीट पर भाजपा के सहयोगी अपना दल (एस) प्रत्याशी पकौड़ीलाल कोल के लिए वोट की अपील करने के लिए बुधवार को दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी का आगमन हुआ.

मीडिया से बात करते मनोज तिवारी.

सांसद मनोज तिवारी ने पकौड़ीलाल कोल के लिए वोट मांगा

  • मनोज तिवारी को देखने के लिए हजारों की संख्या में भीड़ उमड़ी.
  • वहीं आदिवासियों की भीड़ देखकर मनोज तिवारी अपने आप को रोक नहीं पाए और 'जुगैल कि जिरही' गीत मां को समर्पित गाकर लोगों के मन को मोह लिया.
  • दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने राबर्ट्सगंज लोकसभा सीट पर सहयोगी अपना दल (एस) प्रत्याशी पकौड़ी लाल कोल के लिए ओबरा विधानसभा क्षेत्र के जुगैल में वोट मांगा.
  • चारों तरफ से पहाड़ियों से घिरे इस क्षेत्र में मनोज तिवारी को देखने के लिए हजारों की संख्या में जनता की भीड़ उमड़ पड़ी.


मनोज तिवारी ने मीडिया से बात की

  • दिल्ली में देश के जितने भी विरोधी लोग हैं. वह अपना भेष बदलकर अड्डा नया बना चुके हैं.
  • अभी थोड़े दिन पहले मोदी जी ने कहा था कि हमको खान मार्केट ने नहीं बनाया है.
  • हम जनता में संघर्ष करके जनता के आशीर्वाद से यहां तक आए हैं.
  • इस देश को देश विरोधियों ने ऐसा घुन लगा दिया है कि उसका हिसाब-किताब करने के लिए नरेंद्र मोदी जरूरी हैं.
  • नरेंद्र मोदी सिर्फ देश की जनता के आशीर्वाद की बदौलत चल रहे हैं.
  • उनके ऊपर बहुत खतरा है, वह ऐसे लोगों से लड़ रहे हैं, जिन लोगों ने 60-65 साल से इस देश को ऐसे जकड़ रखा है, जैसे दीमक.
  • दिल्ली में बैठकर लोग जनता का पैसा लूटने, देश तोड़ने की, गरीबों तक सुविधा न पहुंचाने की जो कोशिश की है, यही कारण है कि राजीव गांधी जी ने भी कहा था कि हम 100 रुपये भेजते हैं तो 15 रुपये पहुंचता है.
  • नरेंद्र मोदी जी के समय में जो हम भेजते हैं वह 100 रुपये पूरा नीचे तक पहुंचता है.
  • इसी को मजबूत करने के लिए हम लोग सड़क पर हैं.
  • मोदी जी को फिर पीएम बना देना है, क्योंकि विकास भी न रुके और देश भी न झुके.
  • नरेंद्र मोदी जी अपने भाव से हैं, चाहे उनको थप्पड़ मार लो, लेकिन देश को थप्पड़ मत मारो.
  • नरेंद्र मोदी को जितनी गालियां देनी हैं दे दो, लेकिन अब तक जो देश के लोगों को गालियां दे रहे थे, वह नरेंद्र मोदी बर्दाश्त नहीं करेंगे.


पश्चिम बंगाल की स्थिति पर कहा -

  • पश्चिम बंगाल में देश के लोकतंत्र की हत्या हो रही है. अभी तो चुनाव आयोग को अपना काम करना है.
  • हम लोग यह मांग कर रहे हैं कि चुनाव आयोग कड़ी से कड़ी कार्यवाही करें, नहीं तो लोकतांत्रिक व्यवस्था में बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के संविधान के तहत ऐसे लोगों को भी सजा देना बहुत आवश्यक है.

दिल्ली में शीला दीक्षित के खिलाफ चुनाव लड़ रहें हैं मनोज तिवारी

  • शीला दीक्षित जी को राहुल गांधी ने सजा दिया है, मेरे खिलाफ लड़ा करके क्योंकि दिल्ली में शीला दीक्षित जी 15 साल मुख्यमंत्री रही हैं.
  • उनका सबसे ज्यादा चर्चा 76 हजार करोड़ का घोटाला है. अब बुढ़ापा में सब खुल रहा है.
  • मुझे बड़ा दु:ख हुआ लेकिन दिल्ली की 7 की 7 सीटें हम जीत रहे हैं.
  • शीला दीक्षित जी एक बार फिर हारेंगी, यह सोच कर कि इस उम्र में हारेगी हमको भी अच्छा नहीं लगता है.
  • लेकिन वह जिस कांग्रेस की नैया में है, वह कांग्रेस जब देश को बांटने की रणनीति लगा रही है तो देश के लोग उनको कैसे बर्दाश्त कर सकते हैं.


अरविंद केजरीवाल के थप्पड़ के सवाल पर दिया जवाब मनोज तिवारी ने कहा कि जब -जब चुनाव आता है. अरविंद केजरीवाल थप्पड़ मरवा लेते हैं. वह सोचते हैं कि काम न करो, लोगों को उलझाकर वोट ले लो.अब लोग समझदार हो गए हैं.अरविंद केजरीवाल ने भले ही अपने आप को थप्पड़ मरवाया है लेकिन उनको 23 को ऐसा थप्पड़ लगेगा की आप देखिएगा झनझना कर गिर जाएंगे.

-मनोज तिवारी-प्रदेश अध्यक्ष/सांसद, दिल्ली


सोनभद्र : लोकसभा चुनाव का अंतिम चरण 19 मई को होना है. इसके लिए राजनीतिक पार्टियों के प्रचार-प्रसार का कार्य चरम पर है. लोकसभा चुनाव के लिए सभी प्रत्याशियों ने कमर कस ली है. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश लोकसभा की राबर्ट्सगंज लोकसभा (सुरक्षित) सीट पर भाजपा के सहयोगी अपना दल (एस) प्रत्याशी पकौड़ीलाल कोल के लिए वोट की अपील करने के लिए बुधवार को दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी का आगमन हुआ.

मीडिया से बात करते मनोज तिवारी.

सांसद मनोज तिवारी ने पकौड़ीलाल कोल के लिए वोट मांगा

  • मनोज तिवारी को देखने के लिए हजारों की संख्या में भीड़ उमड़ी.
  • वहीं आदिवासियों की भीड़ देखकर मनोज तिवारी अपने आप को रोक नहीं पाए और 'जुगैल कि जिरही' गीत मां को समर्पित गाकर लोगों के मन को मोह लिया.
  • दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने राबर्ट्सगंज लोकसभा सीट पर सहयोगी अपना दल (एस) प्रत्याशी पकौड़ी लाल कोल के लिए ओबरा विधानसभा क्षेत्र के जुगैल में वोट मांगा.
  • चारों तरफ से पहाड़ियों से घिरे इस क्षेत्र में मनोज तिवारी को देखने के लिए हजारों की संख्या में जनता की भीड़ उमड़ पड़ी.


मनोज तिवारी ने मीडिया से बात की

  • दिल्ली में देश के जितने भी विरोधी लोग हैं. वह अपना भेष बदलकर अड्डा नया बना चुके हैं.
  • अभी थोड़े दिन पहले मोदी जी ने कहा था कि हमको खान मार्केट ने नहीं बनाया है.
  • हम जनता में संघर्ष करके जनता के आशीर्वाद से यहां तक आए हैं.
  • इस देश को देश विरोधियों ने ऐसा घुन लगा दिया है कि उसका हिसाब-किताब करने के लिए नरेंद्र मोदी जरूरी हैं.
  • नरेंद्र मोदी सिर्फ देश की जनता के आशीर्वाद की बदौलत चल रहे हैं.
  • उनके ऊपर बहुत खतरा है, वह ऐसे लोगों से लड़ रहे हैं, जिन लोगों ने 60-65 साल से इस देश को ऐसे जकड़ रखा है, जैसे दीमक.
  • दिल्ली में बैठकर लोग जनता का पैसा लूटने, देश तोड़ने की, गरीबों तक सुविधा न पहुंचाने की जो कोशिश की है, यही कारण है कि राजीव गांधी जी ने भी कहा था कि हम 100 रुपये भेजते हैं तो 15 रुपये पहुंचता है.
  • नरेंद्र मोदी जी के समय में जो हम भेजते हैं वह 100 रुपये पूरा नीचे तक पहुंचता है.
  • इसी को मजबूत करने के लिए हम लोग सड़क पर हैं.
  • मोदी जी को फिर पीएम बना देना है, क्योंकि विकास भी न रुके और देश भी न झुके.
  • नरेंद्र मोदी जी अपने भाव से हैं, चाहे उनको थप्पड़ मार लो, लेकिन देश को थप्पड़ मत मारो.
  • नरेंद्र मोदी को जितनी गालियां देनी हैं दे दो, लेकिन अब तक जो देश के लोगों को गालियां दे रहे थे, वह नरेंद्र मोदी बर्दाश्त नहीं करेंगे.


पश्चिम बंगाल की स्थिति पर कहा -

  • पश्चिम बंगाल में देश के लोकतंत्र की हत्या हो रही है. अभी तो चुनाव आयोग को अपना काम करना है.
  • हम लोग यह मांग कर रहे हैं कि चुनाव आयोग कड़ी से कड़ी कार्यवाही करें, नहीं तो लोकतांत्रिक व्यवस्था में बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के संविधान के तहत ऐसे लोगों को भी सजा देना बहुत आवश्यक है.

दिल्ली में शीला दीक्षित के खिलाफ चुनाव लड़ रहें हैं मनोज तिवारी

  • शीला दीक्षित जी को राहुल गांधी ने सजा दिया है, मेरे खिलाफ लड़ा करके क्योंकि दिल्ली में शीला दीक्षित जी 15 साल मुख्यमंत्री रही हैं.
  • उनका सबसे ज्यादा चर्चा 76 हजार करोड़ का घोटाला है. अब बुढ़ापा में सब खुल रहा है.
  • मुझे बड़ा दु:ख हुआ लेकिन दिल्ली की 7 की 7 सीटें हम जीत रहे हैं.
  • शीला दीक्षित जी एक बार फिर हारेंगी, यह सोच कर कि इस उम्र में हारेगी हमको भी अच्छा नहीं लगता है.
  • लेकिन वह जिस कांग्रेस की नैया में है, वह कांग्रेस जब देश को बांटने की रणनीति लगा रही है तो देश के लोग उनको कैसे बर्दाश्त कर सकते हैं.


अरविंद केजरीवाल के थप्पड़ के सवाल पर दिया जवाब मनोज तिवारी ने कहा कि जब -जब चुनाव आता है. अरविंद केजरीवाल थप्पड़ मरवा लेते हैं. वह सोचते हैं कि काम न करो, लोगों को उलझाकर वोट ले लो.अब लोग समझदार हो गए हैं.अरविंद केजरीवाल ने भले ही अपने आप को थप्पड़ मरवाया है लेकिन उनको 23 को ऐसा थप्पड़ लगेगा की आप देखिएगा झनझना कर गिर जाएंगे.

-मनोज तिवारी-प्रदेश अध्यक्ष/सांसद, दिल्ली


Intro:Anchor- लोकसभा चुनाव 2019 के अंतिम चरण 19 मई को होने वाले मतदान में प्रचार -प्रसार का कार्य चरम पर है जिसको लेकर सभी प्रत्यासियो ने कमर कस लिया है।इसी क्रम में उत्तर प्रदेश लोकसभा की अंतिम सीट राबर्ट्सगंज लोकसभा 80 सुरक्षित सीट पर भाजपा एलायंस अपनादल एस प्रत्यासी पकौड़ीलाल कोल के लिए वोट की अपील करने के लिए आज भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष/सांसद मनोज तिवारी का आगमन हुआ।मनोज तिवारी को देखने के लिए हजारो की संख्या में जनता की भीड़ उमड़ पड़ी वही आदिवासियों की भीड़ देखकर मनोज तिवारी अपने आप को रोक नही पाए और जुगैल कि जिरही माँ को समर्पित गीत गाकर लोगो के मन की मोह लिया।


Body:Vo1-उत्तर प्रदेश लोकसभा की अंतिम सीट राबर्ट्सगंज लोकसभा 80 सुरक्षित सीट पर भाजपा एलायंस अपनादल एस प्रत्यासी पकौड़ीलाल कोल के लिए वोट की अपील करने के लिए आज भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष/सांसद मनोज तिवारी का आगमन जनपद सोनभद्र के ओबरा विधान सभा के दुर्गम क्षेत्र जिरही माता के दरबार जुगैल मे हुआ। चारो तरफ से पहाड़ियों से घिरे इस क्षेत्र में मनोज तिवारी को देखने के लिए हजारो की संख्या में जनता की भीड़ उमड़ पड़ी। वही आदिवासियों की भीड़ देखकर मनोज तिवारी अपने आप को रोक नही पाए और जुगैल कि जिरही माँ को समर्पित गीत गाकर लोगो के मन की मोह लिया।साथ ही जनता की मांग पर एक और गीत गाया।



Conclusion:Vo2-इस दौरान मनोज तिवारी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि ...

दिल्ली में देश के जितने भी विरोधी लोग हैं वह अपना अड्डा भेष बदलकर बना चुके हैं अभी थोड़ा दिन पहले मोदी जी ने कहा था कि हमको खान मार्केट ने नहीं बनाया है हम जनता में संघर्ष करके जनता के आशीर्वाद से यहां तक आए हैं, इस देश को देश विरोधियों ने ऐसा घुन लगा दिया है कि उसका हिसाब- किताब करने के लिए नरेंद्र मोदी सिर्फ देश की जनता के आशीर्वाद की बदौलत चल रहे हैं उनके ऊपर बहुत खतरा है, वह ऐसे लोगों से लड़ रहे हैं जिन लोगों ने 60- 65 साल इस देश को ऐसे जकड़ रखा है जैसे दीमक भी उससे ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा सकता है ।

Byte-मनोज तिवारी(प्रदेश अध्यक्ष/सांसद, दिल्ली)

दिल्ली में बैठकर लोग जनता का पैसा लूटने, देश तोड़ने की, गरीबों तक सुविधा ना पहुंचाने की जो कोशिश की है यही कारण है कि राजीव गांधी जी ने भी कहा था कि हम ₹100 भेजते हैं तो ₹15 पहुंचता है लेकिन नरेंद्र मोदी जी के समय में जो हम भेजते हैं वह ₹100 में से ₹100 नीचे तक पहुंचता है, इसी को मजबूत करने के लिए हम लोग सड़क पर हैं ।मोदी जी को फिर बनाना बना देना है क्योंकि विकास भी ना रुके और देश भी ना झुके।

Byte-मनोज तिवारी(प्रदेश अध्यक्ष/सांसद, दिल्ली)

आगे कहा कि नरेंद्र मोदी जी अपने भाव से हैं मार लो थप्पड़ उनको थप्पड़ मार लो लेकिन देश को थप्पड़ मत मारो, नरेंद्र मोदी को जितनी गालियां देनी है दे लो लेकिन अब तक जो देश के लोगों को गालियां दे रहे थे वह नरेंद्र मोदी बर्दाश्त नहीं करेंगे।

Byte-मनोज तिवारी(प्रदेश अध्यक्ष/सांसद, दिल्ली)

वहीं पश्चिम बंगाल की स्थिति पर बताया कि पश्चिम बंगाल में देश के लोकतंत्र की हत्या हो रही है अभी तो चुनाव आयोग को अपना काम करना है ,हम लोग यह मांग कर रहे हैं कि चुनाव आयोग कड़ी से कड़ी कार्यवाही करें, नहीं तो लोकतांत्रिक व्यवस्था में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के संविधान के तहत ऐसे लोगों को भी सजा देना बहुत आवश्यक है।

Byte-मनोज तिवारी(प्रदेश अध्यक्ष/सांसद, दिल्ली)

वहीं दिल्ली में शीला दीक्षित के खिलाफ चुनाव लड़ने पर बताया कि शीला दीक्षित जी को राहुल गांधी ने सजा दिया है मेरे खिलाफ लड़ा करके। क्योंकि दिल्ली में शीला दीक्षित जी 15 साल मुख्यमंत्री रही हैं उनका सबसे ज्यादा चर्चा 76 हजार करोड़ का घोटाला है, अब बुढ़ापा में सब खुल रहा है, मुझे बड़ा दु:ख हुआ लेकिन दिल्ली की 7 की 7 सीटें हम जीत रहे हैं ,शीला दीक्षित जी एक बार फिर हारेंगी, हम को यह सोच करके की इस उम्र में हारेगी हमको भी अच्छा नहीं लगता है लेकिन वह जिस कांग्रेस की नैया में है वह कांग्रेस जब देश को बांटने की रणनीति लगा रही है तो देश के लोग उनको कैसे बर्दाश्त कर सकते हैं।

Byte-मनोज तिवारी(प्रदेश अध्यक्ष/सांसद, दिल्ली)

वहीं अरविंद केजरीवाल के थप्पड़ के सवाल पर बताया कि जब जब चुनाव आता है अरविंद केजरीवाल थप्पड़ मरवा लेते हैं वह सोचते हैं कि काम ना करो लोगो को उलझाकर वोट ले लो।अब लोग समझदार हो गए हैं और अरविंद केजरीवाल ने भले ही अपने आप को थप्पड़ मरवाया है लेकिन उनको 23 को ऐसा थप्पड़ लगेगा की आप देखिएगा झनझना कर गिर जाएंगे।



Byte-मनोज तिवारी(प्रदेश अध्यक्ष/सांसद, दिल्ली)



चन्द्रकान्त मिश्रा
सोनभद्र
मो0 9450323031
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.