ETV Bharat / state

Leopard in Forest: सोनभद्र और अमरोहा में मिले तेंदुए के शव, जांच में जुटी वन विभाग की टीम

author img

By

Published : Jan 28, 2023, 7:35 PM IST

यूपी के सोनभद्र और अमरोहा जनपद में मृत तेंदुआ मिलने पर वन विभाग की जांच कर रही है. मृत तेंदुआ पाए जाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है.

वन विभाग की टीम
वन विभाग की टीम

सोनभद्र/अमरोहाः सोनभद्र के म्योरपुर वन रेंज और अमरोहा के थाना देहात क्षेत्र में शनिवाार को तेंदुए का शव मिलने से सनसनी फैल गई. सोनभद्र में ग्रामीणों ने तेंदुए को जंगल पड़ा हुआ देखा तो सूचना वन विभाग कर्मियों की टीम को दी. सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. दोनों ही तेंदुए की उम्र लगभग 10 वर्ष की बताई जा रही है. वन विभाग की टीम तेंदुए के मौत के कारणों का जांच कर रही है.

सोनभद्र के म्योरपुर वन रेंज के डडीहारा ग्राम पंचायत के जंगल में शनिवार की सुबह ग्रामीणों की नजर एक तेंदुए पर पड़ी तो लोग दहशत में आ गए. तेंदुआ बहुत देर तक एक ही स्थिति में रहा तो लोगों को कुछ शक हुआ. ग्रामीणों की सूचना के बाद वन क्षेत्राधिकारी शहजादा इस्माइलुद्दीन के नेतृत्व में वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई. टीम ने जांच करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए म्योरपुर पशु चिकित्सालय भिजवाया है. वन क्षेत्राधिकारी शहजाद इस्माइलुद्दीन ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से साफ होगा कि तेंदुए की मौत कैसे हुई. पशु चिकित्साधिकारी डॉ. विवेक सरोज ने बताया कि तेंदुए की उम्र 17 साल से 18 साल तक होती है. मृत मिला तेंदुआ 10 साल के अंदर का ही है. उन्होंने कहा कि मृत मिले तेंदुए से यह स्पष्ट है कि इलाके में तेंदुओं की प्रजाति मौजूद है. वहीं, रेणुकूट वन प्रभाग के डीएफओ मनमोहन मिश्रा ने बताया कि एक तेंदुए के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. वहीं, ग्रामीणों ने बताया कि जहां तेंदुआ मरा हुआ था. वहां पेड़ से बहुत सारी पत्तियां गिरी हुई थी. जिससे आशंका है कि पेड़ से गिरने के कारण तेंदुए की मौत हुई है.

अमरोहा में रेलवे ट्रैक पर पर मिला तेंदुए का शवः अमरोहा के थाना देहात क्षेत्र के गांव मोढी जट्ट रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आकर एक तेंदुए की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने तेंदुए के शव को कब्जे में ले लिया है. अपर पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार की सुबह सूचना मिली थी कि रेलवे ट्रैक पर एक तेंदुए का शव मिला है. जिसके बाद वन विभाग की टीम को सूचित कर दिया गया. वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर तेंदुए के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मौके पर विधिक कार्रवाई कर रही है. ग्रामीणों ने बताया कि आए दिन तेंदुए के खौफ से लोगों ने अपने खेतों में जाना भी बंद कर दिया था. तेंदुए की ट्रेन में चपेट में आकर मौत की सूचना पर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है.

सोनभद्र/अमरोहाः सोनभद्र के म्योरपुर वन रेंज और अमरोहा के थाना देहात क्षेत्र में शनिवाार को तेंदुए का शव मिलने से सनसनी फैल गई. सोनभद्र में ग्रामीणों ने तेंदुए को जंगल पड़ा हुआ देखा तो सूचना वन विभाग कर्मियों की टीम को दी. सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. दोनों ही तेंदुए की उम्र लगभग 10 वर्ष की बताई जा रही है. वन विभाग की टीम तेंदुए के मौत के कारणों का जांच कर रही है.

सोनभद्र के म्योरपुर वन रेंज के डडीहारा ग्राम पंचायत के जंगल में शनिवार की सुबह ग्रामीणों की नजर एक तेंदुए पर पड़ी तो लोग दहशत में आ गए. तेंदुआ बहुत देर तक एक ही स्थिति में रहा तो लोगों को कुछ शक हुआ. ग्रामीणों की सूचना के बाद वन क्षेत्राधिकारी शहजादा इस्माइलुद्दीन के नेतृत्व में वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई. टीम ने जांच करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए म्योरपुर पशु चिकित्सालय भिजवाया है. वन क्षेत्राधिकारी शहजाद इस्माइलुद्दीन ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से साफ होगा कि तेंदुए की मौत कैसे हुई. पशु चिकित्साधिकारी डॉ. विवेक सरोज ने बताया कि तेंदुए की उम्र 17 साल से 18 साल तक होती है. मृत मिला तेंदुआ 10 साल के अंदर का ही है. उन्होंने कहा कि मृत मिले तेंदुए से यह स्पष्ट है कि इलाके में तेंदुओं की प्रजाति मौजूद है. वहीं, रेणुकूट वन प्रभाग के डीएफओ मनमोहन मिश्रा ने बताया कि एक तेंदुए के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. वहीं, ग्रामीणों ने बताया कि जहां तेंदुआ मरा हुआ था. वहां पेड़ से बहुत सारी पत्तियां गिरी हुई थी. जिससे आशंका है कि पेड़ से गिरने के कारण तेंदुए की मौत हुई है.

अमरोहा में रेलवे ट्रैक पर पर मिला तेंदुए का शवः अमरोहा के थाना देहात क्षेत्र के गांव मोढी जट्ट रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आकर एक तेंदुए की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने तेंदुए के शव को कब्जे में ले लिया है. अपर पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार की सुबह सूचना मिली थी कि रेलवे ट्रैक पर एक तेंदुए का शव मिला है. जिसके बाद वन विभाग की टीम को सूचित कर दिया गया. वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर तेंदुए के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मौके पर विधिक कार्रवाई कर रही है. ग्रामीणों ने बताया कि आए दिन तेंदुए के खौफ से लोगों ने अपने खेतों में जाना भी बंद कर दिया था. तेंदुए की ट्रेन में चपेट में आकर मौत की सूचना पर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है.

यह भी पढ़ें- Leopard in Meerut: मेरठ मे फिर दिखा तेंदुआ, कॉलोनी में टहलते हुए सीसीटीवी में कैद हुई तस्वीर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.