सोनभद्र : जम्मू कश्मीर राज्य के लेफ्टिनेंट गवर्नर और भाजपा के वरिष्ठ नेता रहे मनोज सिन्हा (Manoj Sinha) आज एक निजी कार्यक्रम के तहत सोनभद्र पहुंचे. सोनभद्र के राबर्ट्सगंज ब्लॉक के आमडीह गांव में पहुंच कर उन्होंने अपनी बहन से राखी (Rakhi) बंधवाई.
बता दें कि लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा रक्षाबंधन (Rakshabandhan) के मौके पर बीती शाम ही अपनी बहन के घर पहुंच गए थे और आज निर्धारित कार्यक्रम के तहत उन्हें दोपहर 1:45 बजे वाराणसी के लिए रवाना होना था, लेकिन उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के आकस्मिक निधन के चलते उन्होंने कार्यक्रम में बदलाव कर दिया और सुबह राखी बनवाने के बाद लगभग 11:00 बजे ही सोनभद्र से वाराणसी के लिए रवाना हो गए. वाराणसी से वह लखनऊ जाएंगे और पूर्व मंत्री मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की अंत्येष्टि में शामिल होंगे.
रॉबर्टसगंज के आमडीह गांव में रहने वाली उनकी बहन आभा सिन्हा ने जम्मू कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा के सोनभद्र आकर राखी बंधवाने पर खुशी जताई. उनका कहना था कि मनोज सिन्हा हर वर्ष आकर उनसे राखी बंधवाते हैं. पिछले वर्ष भी जब वह रेल राज्य मंत्री थे तब भी आकर उन्होंने राखी बंधवाई थी. वह हर बार आकर राखी बंधवा जाते हैं. यही उनके लिए सबसे बड़ा गिफ्ट है और उनकी इच्छा है कि वह आगे भी इसी तरह आते रहे. मनोज सिन्हा की बहन बे बताया कि मनोज सिन्हा के साथ-साथ उनके बड़े भाई, भतीजे, बच्चे और उनका पूरा परिवार रक्षाबंधन के त्यौहार पर यहां मौजूद है.
पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के अंत्येष्टि में शामिल होने मनोज सिन्हा
जम्मू कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा बीती शाम ही सोनभद्र के राबर्ट्सगंज ब्लॉक के आमडीह गांव में पहुंच गए थे और आज दोपहर 1:45 बजे यहां से वाराणसी रवाना होने का कार्यक्रम था, लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के निधन को देखते हुए उन्होंने अपने कार्यक्रम में परिवर्तन कर दिया और राखी बनवाने के तुरंत बाद ही वाराणसी रवाना हो गए. मनोज सिन्हा के बड़े भाई हरिवंश सिन्हा ने बताया कि वह यहां से वाराणसी गए हैं. जहां वह बाबा विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करेंगे और इसके बाद उनका पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के अंत्येष्टि कार्यक्रम में शामिल होने का प्रोग्राम है.