सोनभद्र: जिले में गुरुवार को मत्स्य विकास मंत्री डॉक्टर संजय निषाद पहुंचे. सर्किट हाउस में उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इसके बाद कलेक्ट्रेट में अधिकारियों के साथ बैठक भी की. इससे पहले सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने घोषी उपचुनाव में हार को लेकर कहा कि 'सपा की सीट हम उससे ले नहीं पाये. इस दौरान उन्होंने सनातन धर्म पर टिप्पणी करने वाले उदयनिधि स्टालिन को लेकर भी टिप्पणी की.
अंग्रेज चले गए, लेकिन अपने लोगों को छोड़ गए हैं: मंत्री ने कहा कि भाजपा ने राम मंदिर बनाने का वादा पूरा किया है. भारतीय संस्कृति हमारी धरोहर है, जिसे भारतीय संस्कृति पसंद नहीं हो वह भारत छोड़कर चला जाये. तमिलनाडु में स्टालिन द्वारा सनातन पर टिप्पणी करने पर डॉक्टर संजय निषाद ने कहा कि नाम से ही पता चलता है कि वे ईसाई हैं. अंग्रेजो को तो हमने भगा दिया, कुछ उनके लोग रह गए हैं, उन्हें सत्ता से उतार दिया है. अंग्रेजों ने काला कानून बनाया है और निषादों को उन्होंने अपराधी जाति बताते हुए उनका अपमान किया था.
इसे भी पढे़-गोरखपुर में निषाद पार्टी के आठवें स्थापना दिवस पर आज डॉ. संजय निषाद दिखाएंगे ताकत, दोनों डिप्टी सीएम होंगे साथ
सपा से हम सीट नहीं ले पाए: मऊ के घोषी में भाजपा प्रत्याशी की हार का संजय निषाद ने बचाव करते हुए कहा कि लोकल चुनाव चेहरे पर होता है. यह सीट पहले से ही सपा के पास थी. हम उनसे सीट वापस नहीं ले सके. ओमप्रकाश राजभर द्वारा निषाद वोट न मिलने के आरोप पर उन्होंने कहा कि वो बड़े भैया हैं, कुछ भी कह सकते हैं. कुल 43 गांवो में निषाद वोट है. 40 गांवो में वोट मिला लेकिन 3 गांवों में आरक्षण के प्रश्न पर लोगों ने वोट नहीं दिया. आगामी लोकसभा में नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे. भाजपा जो कहती है वो करती है. आगामी लोकसभा चुनावों में एनडीए 80 में से 80 सीटों पर यूपी में जीतेगी. पूरे देश में एनडीए 330 सीट जीतेगी.
यह भी पढ़े-मंत्री संजय निषाद बोले, बिना दूल्हे की बारात है विपक्षी गठबंधन INDIA