ETV Bharat / state

तेज रफ्तार पिकअप पेड़ से टकराई, 1 की मौत, 25 घायल - जिला अस्पताल राबर्ट्सगंज

सोनभद्र में ओवरलोड पिकअप गाड़ी अनियंत्रित होकर सिरसी गांव में पेड़ से टकरा गई. पिकअप गाड़ी में महिलाओं और बच्चों समेत कुल 30 लोग सवार थे. इस दुर्घटना में कुल 25 लोग घायल हो गए.

etv bharat
तेज रफ्तार पिकप पेड़ से टकराई
author img

By

Published : Jun 14, 2022, 5:08 PM IST

सोनभद्र: पन्नूगंज थाना क्षेत्र (Pannuganj Police Station Area) के सिरसी गांव के पास तेज रफ्तार एक पिकअप अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी. इस घटना में एक की मौत हो गयी और 25 लोग घायल हो गए.

गौरतलब है कि, सभी ग्रामीण मांची थाना क्षेत्र (Manchi Police Station Area) के मझुईं गांव से पन्नूगंज थाना क्षेत्र के रामगढ़ बाजार आ रहे थे. इसी दौरान रास्ते में यह दुर्घटना हो गयी. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस की मदद से लगभग 25 की संख्या में घायलों को जिला अस्पताल भेजा. इनमें से एक की हालत गंभीर देखकर डॉक्टरों ने वाराणसी रेफर कर दिया.

इसे भी पढ़ेंः UP Board Result 2022: जानिए कब और कैसे देख सकेंगे 10वीं और 12वीं के नतीजे

सभी ग्रामीण मझुई गांव से पत्थरकुआं होते हुए पन्नूगंज के रामगढ़ बाजार आ रहे थे, इसी दौरान ओवरलोड पिकअप गाड़ी अनियंत्रित होकर सिरसी गांव में पेड़ से टकरा गई. पिकअप गाड़ी में महिलाओं और बच्चों समेत कुल 30 लोग सवार थे. इस दुर्घटना में कुल 25 लोग घायल हो गए. सभी को उपचार के लिए जिला अस्पताल राबर्ट्सगंज भेजा गया. इस दुर्घटना में पत्थरकुवा गांव निवासी सुखलाल (55) की मौके पर ही गंभीर चोट लगने के कारण मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल राबर्ट्सगंज भेज दिया गया है.

गौरतलब है कि, सोनभद्र के ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन करने वाले सवारी वाहनों में जमकर ओवरलोडिंग की जाती है. माची थाना क्षेत्र के दुरूह नक्सल प्रभावित क्षेत्रों से पन्नूगंज क्षेत्र तक चलने वाले वाहनों में भी यही स्थिति है, लेकिन न तो पुलिस और न ही परिवहन विभाग इस ओवरलोडिंग पर कार्रवाई करता है. जिसके चलते अक्सर इस तरह की दुर्घटनाएं होती रहती हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

सोनभद्र: पन्नूगंज थाना क्षेत्र (Pannuganj Police Station Area) के सिरसी गांव के पास तेज रफ्तार एक पिकअप अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी. इस घटना में एक की मौत हो गयी और 25 लोग घायल हो गए.

गौरतलब है कि, सभी ग्रामीण मांची थाना क्षेत्र (Manchi Police Station Area) के मझुईं गांव से पन्नूगंज थाना क्षेत्र के रामगढ़ बाजार आ रहे थे. इसी दौरान रास्ते में यह दुर्घटना हो गयी. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस की मदद से लगभग 25 की संख्या में घायलों को जिला अस्पताल भेजा. इनमें से एक की हालत गंभीर देखकर डॉक्टरों ने वाराणसी रेफर कर दिया.

इसे भी पढ़ेंः UP Board Result 2022: जानिए कब और कैसे देख सकेंगे 10वीं और 12वीं के नतीजे

सभी ग्रामीण मझुई गांव से पत्थरकुआं होते हुए पन्नूगंज के रामगढ़ बाजार आ रहे थे, इसी दौरान ओवरलोड पिकअप गाड़ी अनियंत्रित होकर सिरसी गांव में पेड़ से टकरा गई. पिकअप गाड़ी में महिलाओं और बच्चों समेत कुल 30 लोग सवार थे. इस दुर्घटना में कुल 25 लोग घायल हो गए. सभी को उपचार के लिए जिला अस्पताल राबर्ट्सगंज भेजा गया. इस दुर्घटना में पत्थरकुवा गांव निवासी सुखलाल (55) की मौके पर ही गंभीर चोट लगने के कारण मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल राबर्ट्सगंज भेज दिया गया है.

गौरतलब है कि, सोनभद्र के ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन करने वाले सवारी वाहनों में जमकर ओवरलोडिंग की जाती है. माची थाना क्षेत्र के दुरूह नक्सल प्रभावित क्षेत्रों से पन्नूगंज क्षेत्र तक चलने वाले वाहनों में भी यही स्थिति है, लेकिन न तो पुलिस और न ही परिवहन विभाग इस ओवरलोडिंग पर कार्रवाई करता है. जिसके चलते अक्सर इस तरह की दुर्घटनाएं होती रहती हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.