सोनभद्रः जिले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो लखनऊ और एसटीएफ की टीम ने छापा मारकर गांजे की एक बड़ी खेप पकड़ी है. राबर्ट्सगंज के लोढ़ी टोल प्लाजा के पास से मुखबिर की सूचना पर टीम ने ट्रक को पकड़ा. ट्रक से 10 क्विंटल 62 किलो अवैध गांजा बरामद किया गया है. गांजे की खेप को ट्रक में चावल की बोरियों के नीचे छिपाया गया था. एनसीबी और एसटीएफ की टीम ने ट्रक को रोकर तलाशी ली, तो बोरियों में भरा हुआ गांजा बरामद हुआ. इस दौरान दो आरोपियों को भी मौके से गिरफ्तार किया गया है.
प्रयागराज में खपाने की थी तैयारी
एनसीबी लखनऊ की टीम को सूचना मिली थी कि बड़ी मात्रा में गांजे की खेती उड़ीसा से सोनभद्र होकर प्रयागराज लाई जा रही है. इसी सूचना पर एसटीएफ के साथ मिलकर एनसीबी की टीम ने जाल बिछाया. एनसीबी के इंस्पेक्टर अरविंद ओझा और एसटीएफ के इंस्पेक्टर जीपी राय ने रॉबर्ट्सगंज लोढ़ी टोल प्लाजा पर एक ट्रक को रोककर तलाशी ली. जिसमें चावल की बोरियों के नीचे 10 क्विंटल 62 किलो गांजा बरामद हुआ. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह उड़ीसा से गांजे का खेप ला रहे हैं. जिसे सोनभद्र के रास्ते प्रयागराज ले जाना था.
स्थानीय पुलिस को नहीं लगी भनक
उड़ीसा से सोनभद्र के रास्ते लगातार यूपी में गांजा की तस्करी बड़े पैमाने पर हो रही है. इससे पहले चोपन क्षेत्र में एनसीबी की टीम ने लगभग 2 महीने पहले बड़ी मात्रा में गांजा बरामद किया था. इस बार भी जिला मुख्यालय राबर्टसगंज के पास से 10 कुंटल से अधिक गांजा बरामद किया गया है. लेकिन स्थानीय पुलिस को गांजा तस्करी की भनक तक नहीं लगी.