सोनभद्रः प्रदेश सरकार की तरफ से जनपद को 39,693 कुंटल चने का आवंटन किया गया है, जिसका निःशुल्क वितरण जल्दी शुरू कराया जाएगा. शासन की तरफ से जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि चने के वितरण में त्रिस्तरीय चेकिंग व्यवस्था का पालन कराया जाये.
उपभोक्ताओं की शिकायतों का निस्तारण कंट्रोल रूम एवं राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम के माध्यम से किया जाएगा. इसके साथ ही जांच करने तथा अनियमितता पर तुरंत कठोर कार्रवाई की जाएगी.
कोरोना वायरस के मद्देनजर सरकारी खाद्यान्न वितरण की सभी दुकानों पर सैनिटाइजर, साबुन और पानी की व्यवस्था के लिए निर्देशित किया गया है. वितरण में ई-पॉश मशीन का प्रयोग किया जाएगा. उचित दर की दुकानों पर टोकन सिस्टम लागू करते हुए वितरण किया जाएगा. साथ ही लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाया जाएगा. निःशुल्क चने का वितरण नामित नोडल अधिकारी की उपस्थिति में ही किया जाएगा. वहीं इसके अतिरिक्त पर्यवेक्षक भी दुकानों पर जाकर चेकिंग करेंगे.
जिला पूर्ति अधिकारी डॉ.राकेश तिवारी ने बताया कि चने का आवंटन शासन से प्राप्त हो गया है. 27 मार्च तक जितने पात्र गृहस्थी और अंत्योदय कार्ड धारक हमारी विभागीय वेबसाइट पर थे, उनके आधार पर शासन द्वारा चना आवंटित किया गया है. यह संख्या पात्र गृहस्थी की 3,36,372 और अंतोदय की 60,558 है. कुल 3,96,930 परिवारों के लिए 1 किलो चना आवंटित किया गया है. आवंटित हुए चने की मात्रा 39,693 कुंटल है. यह चना निःशुल्क वितरण की तिथि के संबंध में सूचना बाद में दी जाएगी.