सोनभद्रः जिले में शादी से एक सप्ताह पहले ही युवती ने फांसी लगाकर आत्मकर ली. जिले के एक कस्बे में युवती द्वारा फांसी लगा लिए जाने से परिजन सकते में आ गए और उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस परिजनों को तहरीर के आधार पर जांच- पड़ताल में जुटी हुई है.
परिजनों का आरोप, गांव के ही लड़के ने किया था छेड़छाड़
मृतका की बहन का आरोप है कि उसकी शादी 22 मई को होनी थी, जिसके लिए घरवालों ने पूरी तैयारी कर ली थी. तिलक का एक लाख तीस हजार रुपये भी लड़के वालों को दे दिया था. उसके बहन के साथ गांव के ही रहने वाले एक लड़के ने गुरुवार की शाम को छेड़छाड़ किया था, जिससे क्षुब्ध होकर उसने रात में ही फांसी लगाकर जान दे दी. जहां एक तरफ परिजन छेड़छाड़ होने की बात कह रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने इस बात से इंकार किया है.
यह भी पढ़ें-ईद के मौके पर घर में पसरा मातम, पति-पत्नी ने की आत्महत्या
मृतक के परिजनों ने नहीं की छेड़छाड़ की शिकायत
पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है, मृतका की शादी 22 मई को होनी थी. मृतका की मां ने सुबह युवती का शव देखने के बाद पुलिस को सूचित किया. उन्होंने कहा कि फांसी लगाने के कारणों का पता नहीं चल सका. जहां तक छेड़छाड़ का सवाल है परिजनों ने न तो पुलिस को और न ही डायल 112 को पहले इसकी सूचना दी थी. परिजनों ने तहरीर में भी छेड़छाड़ का जिक्र नहीं किया है. बहरहाल पुलिस घटना के सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच पड़ताल कर रही है.