ETV Bharat / state

छेड़छाड़ से परेशान युवती ने शादी से पहले फांसी लगाकर दी जान - girl hanged before marriage in sonbhadra

यूपी के सोनभद्र जिले में एक युवती ने शादी से पहले फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों का आरोप है कि छेड़छाड़ से क्षुब्ध होकर युवती ने आत्महत्या की है. जबकि पुलिस इस बात से इंकार कर रही है.

सोनभद्र में युवती ने की आत्महत्या.
सोनभद्र में युवती ने की आत्महत्या.
author img

By

Published : May 15, 2021, 5:25 PM IST

Updated : May 15, 2021, 5:49 PM IST

सोनभद्रः जिले में शादी से एक सप्ताह पहले ही युवती ने फांसी लगाकर आत्मकर ली. जिले के एक कस्बे में युवती द्वारा फांसी लगा लिए जाने से परिजन सकते में आ गए और उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस परिजनों को तहरीर के आधार पर जांच- पड़ताल में जुटी हुई है.

सोनभद्र में युवती ने की आत्महत्या.

परिजनों का आरोप, गांव के ही लड़के ने किया था छेड़छाड़
मृतका की बहन का आरोप है कि उसकी शादी 22 मई को होनी थी, जिसके लिए घरवालों ने पूरी तैयारी कर ली थी. तिलक का एक लाख तीस हजार रुपये भी लड़के वालों को दे दिया था. उसके बहन के साथ गांव के ही रहने वाले एक लड़के ने गुरुवार की शाम को छेड़छाड़ किया था, जिससे क्षुब्ध होकर उसने रात में ही फांसी लगाकर जान दे दी. जहां एक तरफ परिजन छेड़छाड़ होने की बात कह रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने इस बात से इंकार किया है.

यह भी पढ़ें-ईद के मौके पर घर में पसरा मातम, पति-पत्नी ने की आत्महत्या

मृतक के परिजनों ने नहीं की छेड़छाड़ की शिकायत
पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है, मृतका की शादी 22 मई को होनी थी. मृतका की मां ने सुबह युवती का शव देखने के बाद पुलिस को सूचित किया. उन्होंने कहा कि फांसी लगाने के कारणों का पता नहीं चल सका. जहां तक छेड़छाड़ का सवाल है परिजनों ने न तो पुलिस को और न ही डायल 112 को पहले इसकी सूचना दी थी. परिजनों ने तहरीर में भी छेड़छाड़ का जिक्र नहीं किया है. बहरहाल पुलिस घटना के सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच पड़ताल कर रही है.

सोनभद्रः जिले में शादी से एक सप्ताह पहले ही युवती ने फांसी लगाकर आत्मकर ली. जिले के एक कस्बे में युवती द्वारा फांसी लगा लिए जाने से परिजन सकते में आ गए और उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस परिजनों को तहरीर के आधार पर जांच- पड़ताल में जुटी हुई है.

सोनभद्र में युवती ने की आत्महत्या.

परिजनों का आरोप, गांव के ही लड़के ने किया था छेड़छाड़
मृतका की बहन का आरोप है कि उसकी शादी 22 मई को होनी थी, जिसके लिए घरवालों ने पूरी तैयारी कर ली थी. तिलक का एक लाख तीस हजार रुपये भी लड़के वालों को दे दिया था. उसके बहन के साथ गांव के ही रहने वाले एक लड़के ने गुरुवार की शाम को छेड़छाड़ किया था, जिससे क्षुब्ध होकर उसने रात में ही फांसी लगाकर जान दे दी. जहां एक तरफ परिजन छेड़छाड़ होने की बात कह रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने इस बात से इंकार किया है.

यह भी पढ़ें-ईद के मौके पर घर में पसरा मातम, पति-पत्नी ने की आत्महत्या

मृतक के परिजनों ने नहीं की छेड़छाड़ की शिकायत
पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है, मृतका की शादी 22 मई को होनी थी. मृतका की मां ने सुबह युवती का शव देखने के बाद पुलिस को सूचित किया. उन्होंने कहा कि फांसी लगाने के कारणों का पता नहीं चल सका. जहां तक छेड़छाड़ का सवाल है परिजनों ने न तो पुलिस को और न ही डायल 112 को पहले इसकी सूचना दी थी. परिजनों ने तहरीर में भी छेड़छाड़ का जिक्र नहीं किया है. बहरहाल पुलिस घटना के सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच पड़ताल कर रही है.

Last Updated : May 15, 2021, 5:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.