सोनभद्र: जिले की घोरावल कोतवाली इलाके के खुटहां गांव की रहने वाली एक महिला से सरकारी योजनाओं को लेकर ठगी करने का मामला सामने आया है. दो अज्ञात लोगों ने सरकारी योजनाओं की सर्वे करने को लेकर एक महिला से कुछ गहने और 6000 रुपये ले लिए, जिसके बाद वह चले गए. इसके बाद महिला ने परिजनों को जानकारी दी. परिजनों ने घोरावल थाने में अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया है.
जिले के घोरावल थाना इलाके के खुटहा गांव के नई बस्ती के रहने वाले छविंद्रनाथ पूरे परिवार के साथ अपने पुश्तैनी गांव बरांव धान की रोपाई के लिये गये थे. इस दौरान उनकी पुत्र वधु घर पर 10 माह की बच्ची के साथ घर पर थी. इस दौरान दो अज्ञात युवक बाइक से घर पर आए और बताया कि जिन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिला है, उनका सर्वे किया जा रहा है. उन लोगों ने महिला से सारा डिटेल लिया और कहा कि पैसा दो तो तुम्हारे घर वालों के नाम से योजनाओं का सभी लाभ दिला दिया जाएगा. जिससे महिला उनके बहकावे में आकर 6000 हजार रुपये नगद और लगभग 90 हज़ार के गहने दे दी. उन्होंने महिला से कहा कि गांव के बाहर स्कूल पर आकर विवरण नोट करा दे. हमारी पूरी टीम वहीं है. इस पर महिला जब स्कूल पहुंची तो, वहां कोई नहीं था. तब उसे पता लगा कि वह ठगी की शिकार हो गई है.
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि ग्राम खुटहा की रहने वाली पूनम के घर पर दो लोग मोटरसाइकिल से आये और उन्होंने पूनम को सरकारी आवास और कन्या धन के सम्बंध में प्रलोभन दिया. बताया कि सरकार की स्कीम चल रही है यदि आप कुछ पैसा पहले से देंगी, तो आपका नाम उस स्कीम में डाल दिया जाएगा. जिसके बाद आपको आवास और कन्या धन मिल जाएगा. उनके बहकावे में आकर पूनम घर में उपलब्ध 6000 और कुछ गहने उन्हें दे दिया. महिला के परिजन घटना के समय खेत में थे. उनके परिजनों ने थाने पर आकर इस संबंध में सूचना दी है. उनके द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर दो अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा लिख दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.