ETV Bharat / state

सोनभद्र: इम्तियाज अहमद हत्याकांड के 5 आरोपियों का मिर्जापुर जेल में स्थानांतरण

author img

By

Published : Aug 2, 2019, 9:39 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में हुए बहुचर्चित इम्तियाज अहमद हत्याकांड के पांच आरोपियों का स्थानांतरण सोनभद्र की जेल से मिर्जापुर जेल में कर दिया गया है.

5 आरोपियों का मिर्जापुर जेल में स्थानांतरण

सोनभद्र: जनपद कारागार में गुटबाजी करने और गवाहों पर दबाव डालने के आरोप के बाद जिलाधिकारी के आदेश पर चर्चित इम्तियाज अहमद हत्याकांड के 8 आरोपियों में से पांच आरोपियों को गुरमा जेल सोनभद्र से मिर्जापुर जेल में स्थानांतरण कर दिया गया.

घटना की जानकारी देते पुलिस अधीक्षक

क्या था पूरा मामला-

  • इम्तियाज अहमद नगर पंचायत अध्यक्ष थे.
  • 25 अक्टूबर 2018 को चोपन स्टेडियम में सुबह 6 बजे मॉर्निंग वॉक के दौरान उनकी गोलीमार कर हत्या कर दी गई थी.
  • हत्या में शामिल आरोपियों का हाथ खनन व्यवसाय से लेकर झारखंड नक्सल से जुड़ी होने की बात सामने आई थी.
  • इस प्रकरण में 11 आरोपियों में से 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था.

दूसरे राज्यों के कई कैदी इसमे थे. हमें गोपनीय सूचना मिल रही थी कि यहां के लोकल लोगों के माध्यम से गवाहों पर दबाव डालना और उनको प्रभावित करने का काम कर रहे थे. इसलिए निर्णय लिया गया कि इनका स्थानांतरण अन्य जेलों में कराया जाय.
-सलमान ताज पाटिल,पुलिस अधीक्षक

सोनभद्र: जनपद कारागार में गुटबाजी करने और गवाहों पर दबाव डालने के आरोप के बाद जिलाधिकारी के आदेश पर चर्चित इम्तियाज अहमद हत्याकांड के 8 आरोपियों में से पांच आरोपियों को गुरमा जेल सोनभद्र से मिर्जापुर जेल में स्थानांतरण कर दिया गया.

घटना की जानकारी देते पुलिस अधीक्षक

क्या था पूरा मामला-

  • इम्तियाज अहमद नगर पंचायत अध्यक्ष थे.
  • 25 अक्टूबर 2018 को चोपन स्टेडियम में सुबह 6 बजे मॉर्निंग वॉक के दौरान उनकी गोलीमार कर हत्या कर दी गई थी.
  • हत्या में शामिल आरोपियों का हाथ खनन व्यवसाय से लेकर झारखंड नक्सल से जुड़ी होने की बात सामने आई थी.
  • इस प्रकरण में 11 आरोपियों में से 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था.

दूसरे राज्यों के कई कैदी इसमे थे. हमें गोपनीय सूचना मिल रही थी कि यहां के लोकल लोगों के माध्यम से गवाहों पर दबाव डालना और उनको प्रभावित करने का काम कर रहे थे. इसलिए निर्णय लिया गया कि इनका स्थानांतरण अन्य जेलों में कराया जाय.
-सलमान ताज पाटिल,पुलिस अधीक्षक

Intro:Anchor-गुरमा जेल सोनभद्र में गुटबाजी करने व गवाहों पर दबाव डालने के आरोप के बाद जिलाधिकारी के आदेश पर चर्चित इम्तियाज अहमद हत्याकांड के 8 आरोपियों में से पांच आरोपियों को गुरमा जेल सोनभद्र से मिर्जापुर जेल में स्थानांतरण कर दिया गया।बताते चले कि इम्तियाज अहमद नगर पंचायत अध्यक्ष चोपन को 25 अक्टूबर 2018 को चोपन के स्टेडियम में सुबह 6 बजे गोलीमार कर हत्या कर दिया गया था।जिसमे हत्या में शामिल आरोपियों का हाथ खनन व्यवसाय से लेकर झारखंड नक्सल से जुडी होने की बात सामने आई थी।इस प्रकरण में 11 आरोपियों में से 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था, शेष तीन लोग फरार थे।लेकिन बाद में जांच सीबीसीआईडी को सौप दी गयी।



Body:Vo1-बहु चर्चित इम्तियाज अहमद हत्याकांड के 8 आरोपियों में से पांच आरोपियों को गुरमा जेल सोनभद्र से मिर्जापुर जेल में वृहस्पतिवार को स्थानांतरण कर दिया गया।बताते चले कि इम्तियाज अहमद नगर पंचायत अध्यक्ष चोपन को 25 अक्टूबर 2018 को चोपन के स्टेडियम में सुबह 6 बजे मॉर्निंग वॉक के दौरान गोलीमार कर हत्या कर दिया गया था।जिसमे एक आरोपी को तत्काल दौड़ाकर स्थानीय लोगो ने पकड़ लिया था। हत्या में शामिल आरोपियों का हाथ खनन व्यवसाय से लेकर झारखंड नक्सल से जुडी होने की बात सामने आई थी।इस प्रकरण में 11 आरोपियों में से 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था, शेष तीन लोग फरार थे।लेकिन बाद में जांच सीबीसीआईडी को सौप दी गयी।वही दूसरे राज्यो के कुछ मुल्जिम जेल में बंद थे जो आरोपियों को धमकाने का काम कर रहे थे जिसको देखते हुए उनका स्थानांतरण मिर्जापुर जेल कर दिया गया।



Conclusion:Vo2-इस पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक सलमान ताज पाटिल का कहना है कि दूसरे राज्यो के कई मुल्जिम इसमे थे,हमे गोपनीय सूचना मिल रही थी कि यहां के लोकल लोगो के माध्यम से गवाहों पर दबाव डालना व उनको प्रभावित करने का काम ये लोगो कर रहे थे और जेल के अंदर भी गुटबाजी करने का काम कर रहे थे।,टीम बनाकर अंदर के मुजलिमो को भी डराने धमकाने का काम कर रहे थे।इस लिए निर्णय लिया गया कि इनका स्थानांतरण अन्य जेलों में कराया जाय।ये लोग यहां बहुत दिनों से थे इसलिए इनकी जो रणनीति बनी हुई थी, जो लोकल लोग मिलने जुलने जाते थे उससे भी ये लोग बात चीत करते रहते थे।इस लिए जिलाधिकारी को इस बात की रिपोर्ट दी गयी और मिर्जापुर जेल में इनका स्थानांतरण किया गया।वही उसमें बन्द कुछ आरोपियों का सम्बंध माओवादियों से होने के सवाल पर बताया कि अभी विवेचना प्रचलित है, जांच सीबीसीआईडी को सौंपी गई है।पूरी रिपोर्ट आने के बर्फ स्पष्ट हो पायेगा।


Byte-सलमान ताज पाटिल(पुलिस अधीक्षक,सोनभद्र)



चन्द्रकान्त मिश्रा
सोनभद्र
मो0 9450323031
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.