सोनभद्र: जनपद कारागार में गुटबाजी करने और गवाहों पर दबाव डालने के आरोप के बाद जिलाधिकारी के आदेश पर चर्चित इम्तियाज अहमद हत्याकांड के 8 आरोपियों में से पांच आरोपियों को गुरमा जेल सोनभद्र से मिर्जापुर जेल में स्थानांतरण कर दिया गया.
क्या था पूरा मामला-
- इम्तियाज अहमद नगर पंचायत अध्यक्ष थे.
- 25 अक्टूबर 2018 को चोपन स्टेडियम में सुबह 6 बजे मॉर्निंग वॉक के दौरान उनकी गोलीमार कर हत्या कर दी गई थी.
- हत्या में शामिल आरोपियों का हाथ खनन व्यवसाय से लेकर झारखंड नक्सल से जुड़ी होने की बात सामने आई थी.
- इस प्रकरण में 11 आरोपियों में से 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था.
दूसरे राज्यों के कई कैदी इसमे थे. हमें गोपनीय सूचना मिल रही थी कि यहां के लोकल लोगों के माध्यम से गवाहों पर दबाव डालना और उनको प्रभावित करने का काम कर रहे थे. इसलिए निर्णय लिया गया कि इनका स्थानांतरण अन्य जेलों में कराया जाय.
-सलमान ताज पाटिल,पुलिस अधीक्षक