सोनभद्र: जिले में रेलवे लाइन के पास झोपड़पट्टी में अचानक आग लग गई. आग अचानक एक के बाद एक कई झोपड़ियों को अपने आगोश में ले लिया. झोपड़ियों से लोग बाहर भागे और फायर ब्रिगेड को सूचना दी.
फायर ब्रिगेड की टीम और गाड़ी तत्काल मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गईं. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक आग में कई झोपड़ियां जल गईं.
मामला जिले के शक्ति नगर रेलवे स्टेशन का है. जहां रेलवे लाइन के बगल में काफी लोग झोपड़पट्टी बनाकर रहते हैं. शुक्रवार को दोपहर के बाद अचानक इन झोपड़ पट्टियों में आग लग गई, जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया. आग में दर्जनों झोपड़ियां जलकर खाक हो गई. इसमें रखे सामान भी जल गए. प्रशासन और पुलिस की टीम नुकसान का आकलन करने में जुटी है.
मुझे नहीं पता है कैसे आग लग गई. मैं ड्यूटी गई हुई थी. मेरा सारा सामान जल गया है. इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है. इसमें 25 घर जल गए हैं, जिसमें रखे हुए सभी सामान जल गए.
श्रद्धा देवी, पीड़िता
अभी इस बारे में जानकारी नहीं लग पाई है कि कैसे आग लगी है और कितने का नुकसान हुआ है. मूल्यांकन किया जा रहा है जानकारी लगने पर बता दी जाएगी, हालांकि कोई भी जनहानि नहीं हुई.
सुशील यादव, उप जिला अधिकारी