सोनभद्र: सीएमओ कार्यालय में शनिवार सुबह तड़के ही संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई. आग लगने के बाद चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल हो गया. सीएमओ कार्यालय पर सुबह 8:00 बजे से पल्स पोलियों की रैली निकाली गई थी. जिसके लिए सैकड़ों की संख्या में अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे. आग लगने की सूचना मिलते ही तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर बड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया.
क्या है पूरा मामला
- सीएमओ कार्यालय सोनभद्र में आज सुबह तड़के आग लग गई.
- आग लगने से चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल हो गया.
- तत्काल फायर ब्रिगेड को घटना की सूचना दी गई.
- मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
- सीएमओ कार्यालय के तीसरे तल पर स्टोर में आग लगी थी.
- स्टोर में नैपकिन समेत तमाम कागजात और दवा रखा हुआ था.
- आग शॉर्ट सर्किट से लगने की संभावना जताई जा रही है.
पल्स पोलियो के लिए सभी लोग इकट्ठा हुए थे. अभी तीसरे माले पर आग लग गई, जिसमें स्टोर का सामान रखा हुआ था. शार्ट सर्किट से आग लगने की संभावना जताई जा रही है. बाकी जांच के बाद पता चल पाएगा.
एसपी सिंह, सीएमओ, सोनभद्र