ETV Bharat / state

विकास कार्यों में धांधली पर 5 लोगों पर FIR - विकास कार्यों में धांधली

सोनभद्र जिले में क्षेत्र पंचायत के विकास कार्यों में भ्रष्टाचार का मामला सामने आने के बाद रॉबर्ट्सगंज ब्लॉक के प्रभारी खंड विकास अधिकारी ने उपायुक्त श्रमरोजगार समेत पांच पर एफआईआर दर्ज कराई है. इन लोगों पर क्षेत्र पंचायत से कराए जाने वाले विकास कार्यों में दोहराव करते हुए धन के फर्जी तरीके से आहरण करने का आरोप है.

विकास कार्यों में धांधली पर 5 लोगों पर FIR
विकास कार्यों में धांधली पर 5 लोगों पर FIR
author img

By

Published : Mar 18, 2021, 5:36 PM IST

सोनभद्र: जिले में ग्राम्य विकास विभाग में जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है. रॉबर्ट्सगंज ब्लॉक के प्रभारी खंड विकास अधिकारी ने भ्रष्टाचार के मामले में उपायुक्त श्रम रोजगार, लेखाकार, ग्राम सचिव व आरईएस विभाग के अभियंता, ठेकेदार समेत पांच लोगों के खिलाफ विकास कार्यों में भ्रष्टाचार करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है. प्रभारी खंड विकास अधिकारी पीयूष राय ने बताया कि क्षेत्र पंचायत से कराए जाने वाले विकास कार्यों में दोहराव करते हुए धन के फर्जी तरीके से आहरण करने के मामले में शासन के निर्देशों के अनुसार कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कराया गया है.

खंड विकास अधिकारी पीयूष राय ने बताया कि यह मामला उस समय का है, जब तत्कालीन उपायुक्त श्रम रोजगार तेजभान सिंह राबर्ट्सगंज ब्लॉक के प्रभारी खंड विकास अधिकारी थे. उन्होंने राबर्ट्सगंज ब्लॉक के बभनौली गांव में सीसी रोड जो कि वर्ष 2018-19 में एमएलसी केदारनाथ सिंह की संस्तुति पर पूर्वांचल विकास निधि के तहत आरईएस विभाग द्वारा बनाई जा चुकी थी और पकरी गांव में तालाब पर चबूतरा निर्माण, जो कि विधायक अनिल मौर्या के विधायक निधि से वर्ष 2019-20 में आरईएस विभाग से बनी थी, को फिर से क्षेत्र पंचायत से निर्माण कराने हेतु प्रस्तावित करवा दिया. यह कार्य पहले से ही कराए जा चुके थे, लेकिन इन्हीं कार्यों की डुप्लीकेसी करते हुए संबंधित फर्म के ठेकेदार राकेश सिंह ने सरकारी धन का गबन करने के उद्देश्य से अधिकारियों की मिलीभगत से फिर से प्रस्तावित करवा दिया.

खंड विकास अधिकारी पीयूष राय ने बताया कि इस संबंध में मुख्य विकास अधिकारी अमित पाल शर्मा ने जांच रिपोर्ट ग्राम्य विकास विभाग को सौंपी थी. ग्राम्य विकास विभाग द्वारा दिए गए आदेशों के अनुपालन के क्रम में राबर्ट्सगंज कोतवाली में उपायुक्त श्रम रोजगार तेजभान सिंह, रॉबर्ट्सगंज ब्लॉक के लेखाकार चंदकांत द्विवेदी, ग्राम विकास अधिकारी, आरईएस के अभियंता समेत पांच लोगों के खिलाफ धारा मामला दर्ज कराया गया है.

सोनभद्र: जिले में ग्राम्य विकास विभाग में जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है. रॉबर्ट्सगंज ब्लॉक के प्रभारी खंड विकास अधिकारी ने भ्रष्टाचार के मामले में उपायुक्त श्रम रोजगार, लेखाकार, ग्राम सचिव व आरईएस विभाग के अभियंता, ठेकेदार समेत पांच लोगों के खिलाफ विकास कार्यों में भ्रष्टाचार करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है. प्रभारी खंड विकास अधिकारी पीयूष राय ने बताया कि क्षेत्र पंचायत से कराए जाने वाले विकास कार्यों में दोहराव करते हुए धन के फर्जी तरीके से आहरण करने के मामले में शासन के निर्देशों के अनुसार कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कराया गया है.

खंड विकास अधिकारी पीयूष राय ने बताया कि यह मामला उस समय का है, जब तत्कालीन उपायुक्त श्रम रोजगार तेजभान सिंह राबर्ट्सगंज ब्लॉक के प्रभारी खंड विकास अधिकारी थे. उन्होंने राबर्ट्सगंज ब्लॉक के बभनौली गांव में सीसी रोड जो कि वर्ष 2018-19 में एमएलसी केदारनाथ सिंह की संस्तुति पर पूर्वांचल विकास निधि के तहत आरईएस विभाग द्वारा बनाई जा चुकी थी और पकरी गांव में तालाब पर चबूतरा निर्माण, जो कि विधायक अनिल मौर्या के विधायक निधि से वर्ष 2019-20 में आरईएस विभाग से बनी थी, को फिर से क्षेत्र पंचायत से निर्माण कराने हेतु प्रस्तावित करवा दिया. यह कार्य पहले से ही कराए जा चुके थे, लेकिन इन्हीं कार्यों की डुप्लीकेसी करते हुए संबंधित फर्म के ठेकेदार राकेश सिंह ने सरकारी धन का गबन करने के उद्देश्य से अधिकारियों की मिलीभगत से फिर से प्रस्तावित करवा दिया.

खंड विकास अधिकारी पीयूष राय ने बताया कि इस संबंध में मुख्य विकास अधिकारी अमित पाल शर्मा ने जांच रिपोर्ट ग्राम्य विकास विभाग को सौंपी थी. ग्राम्य विकास विभाग द्वारा दिए गए आदेशों के अनुपालन के क्रम में राबर्ट्सगंज कोतवाली में उपायुक्त श्रम रोजगार तेजभान सिंह, रॉबर्ट्सगंज ब्लॉक के लेखाकार चंदकांत द्विवेदी, ग्राम विकास अधिकारी, आरईएस के अभियंता समेत पांच लोगों के खिलाफ धारा मामला दर्ज कराया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.