कानपुर : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर ने 2024-25 के स्नातक बैच के लिए कैंपस प्लेसमेंट के पहले चरण को पूरा कर लिया है. कैम्पस में 01 से 15 दिसंबर 2024 तक चले पहले चरण के प्लेसमेंट अभियान में शानदार भागीदारी देखी गई. जिसमें विभिन्न कंपनियों की ओर से 1109 आईआईटियंस को नौकरियों के आफर दिए गए. इनमें से 1,035 ऑफर स्टूडेंट्स ने स्वीकार किए. इस उपलब्धि में कैंपस प्लेसमेंट और प्री-प्लेसमेंट ऑफर (PPO) दोनों शामिल रहे हैं. आईआईटी कानपुर के विशेषज्ञों का कहना था, कैम्पस प्लेसमेंट पाकर छात्रों के चेहरे खिल गए. सभी ने ऑफर लेटर मिलते ही सबसे पहले अपने परिजनों को जानकारी दी.
28 छात्रों को मिले अंतरराष्ट्रीय ऑफर, 27 प्रतिशत का इजाफा: आईआईटी कानपुर के प्रशासनिक अफसरों ने बताया इस वर्ष के पहले चरण के प्लेसमेंट सत्र की एक मुख्य विशेषता यह रही कि 28 आईआईटियंस को अंतर्राष्ट्रीय ऑफर मिले, जो पिछले साल की तुलना में 27 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है. इस चरण में कोर उद्योगों में प्लेसमेंट में भी उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई. जो इन क्षेत्रों में छात्रों की बढ़ती रुचि से प्रेरित थी. पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग्स (PSU) का भी अहम योगदान रहा, जिसमें बीपीसीएल इस श्रेणी में शीर्ष भर्तीकर्ता के रूप में उभरा.
250 से अधिक कंपनियों के प्रतिनिधि पहुंचे, आईआईटी, गूगल और ओरेकल भी शामिल: आईआईटी कानपुर में प्लेसमेंट सत्र के पहले चरण के दौरान 250 से अधिक कंपनियों के प्रतिनिधि कानपुर पहुंचे. इनमें विभिन्न प्रकार की भर्ती करने वाली कंपनियां शामिल थीं. जिनमें मुख्य रूप से बीपीसीएल, एनपीसीआई, डाटाब्रिक्स, माइक्रोसाफ्ट, गूगल, ओरेकल, इंटल, टेक्सास, मीशो, शिपरॉकेट, रिलायंस, ड्यूट्शे बैंक, अमेरिकन एक्सप्रेस, कार्स 24 समेत कई अन्य नामचीन कंपनियां शामिल थीं.
निदेशक ने प्लेसमेंट पाने वाले स्टूडेंट्स को दी बधाई: आईआईटी कानपुर के निदेशक प्रो.मणींद्र अग्रवाल ने कहा है कि प्लेसमेंट सत्र के पहले चरण के दौरान अपने छात्र-छात्राओं की उपलब्धियों पर गर्व है. अंतर्राष्ट्रीय अवसरों सहित बड़ी संख्या में ऑफर हमारे छात्रों के गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण को दर्शाते हैं. मैं प्लेसमेंट सत्र के पहले चरण में नौकरी प्राप्त करने वाले सभी छात्रों को बधाई देता हूं और प्लेसमेंट के दूसरे चरण की तैयारी कर रहे छात्रों को अपनी शुभकामनाएं देता हूं. मैं आईआईटी कानपुर के छात्रों के प्रति उनके निरंतर बढ़ते विश्वास के लिए सभी भर्तीकर्ताओं को भी धन्यवाद देता हूं और स्टूडेंट प्लेसमेंट ऑफिस (SPO) के समर्पित प्रयासों की सराहना करता हूं.