सोनभद्र: पहला पक्ष प्रभाकर पनिका और दूसरा पक्ष राहुल पनिका जो कि रिश्तेदार हैं. आबादी की जमीन पर कब्जा को लेकर इन लोगों के बीच काफी दिनों से विवाद चल रहा था. उस दौरान उसी गांव के मुन्नी लाल पटेल वहां से गुजर रहे थे. उन्होंने दोनों पक्षों को झगड़ा न करने के लिए कहा और राहुल पनिका के पक्ष में प्रभाकर पनिका को कुछ बोले. इस दौरान प्रभाकर पनिका और उनके लोगों ने मुन्नी लाल पटेल को मारना शुरू कर दिया. मुन्नी लाल पटेल के घर वालों को जब यह बात पता लगी तो उनके घर से भी कई लोग आ गए.
पढ़ें- भारत रत्न: समाजसेवी 'नानाजी' को मिला देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान
आबादी की जमीन के लिए विवाद
- प्रभाकर पनिका और राहुल पनिका दोनों रिश्तेदार हैं.
- जमीनी विवाद को लेकर दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले.
- मुन्नी लाल पटेल की तरफ के छह लोग घायल हो गए.
- वही प्रभाकर पनिका के पक्ष के दो महिलाएं सहित पांच लोग घायल हो गए.
- घायलों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है.
पुलिस ने इस मामले में नौ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली हैं, जिसमें 323, 504, 506 और एससी-एसटी एक्ट में मुन्नी लाल पटेल और उनके चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. वहीं दूसरे पक्ष में प्रभाकर पनिका पुत्र लाल बनी के तरफ से पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. पुलिस वहां पर लोगों से पूछताछ कर जांच में जुटी है.