सोनभद्र: जिले के घोरावल ब्लॉक के अलग-अलग गांवों में मनरेगा के तहत सड़क निर्माण के नाम पर धांधली और सरकारी धन का गबन किए जाने के आरोप में राबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस ने लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता सहित विभाग के ही चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. यह मुकदमा खंड विकास अधिकारी के तहरीर पर दर्ज किया गया है. इन पर 44.26 लाख रुपये सरकारी धन के गबन का आरोप लगा है.
जानें कहां-कहां और कितने की हुई धांधली -
- ग्राम पंचायत बागपोखर में शहपुरवा से कम्हरिया संपर्क मार्ग के निर्माण के लिए प्रशासन की तरफ से 7.10 लाख की धनराशि स्वीकृत की गई, लेकिन खर्च 30.16 लाख रुपये किया गया. इस तरह से 23.06 लाख रुपये का गबन किया गया.
- ग्राम पंचायत खैरा में लोहारतलिया संपर्क मार्ग से कचेरिया संपर्क मार्ग के लिए 3.55 लाख स्वीकृत किए गए, जहां पर 19.96 लाख खर्चा किया गया. यहां 16.41 लाख सरकारी धन के गबन का मामला है.
- ग्राम पंचायत खुटाहां में आरजी रोड से खुटहां पंप तहसील तक मार्ग निर्माण के लिए 1.36 लाख की धनराशि स्वीकृत की गई, जहां पर 6.15 लाख खर्च किया गया. इसमें 4.79 लाख सरकारी धन के गबन का मामला है.
इसे भी पढ़ें:- लखनऊ: विदेश में नौकरी के नाम पर युवक से ठगी
इनके खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा -
- हीरामणि वर्मा, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड
- जितेंद्र चौधरी, खंडीय लेखाधिकारी
- संतोष कुमार यादव, वरिष्ठ सहायक (मनरेगा लिपिक)
- भागीरथी चौहान, कंप्यूटर ऑपरेटर (आउटसोर्सिंग)
उच्च अधिकारियों के निर्देश पर मैंने जांच की. इसमें 12.1 लाख की धनराशि स्वीकृत थी, लेकिन इसके सापेक्ष 56.27 लाख की धनराशि आहरित की गई है. जांच में पाया गया कि 44.26 लाख की धनराशि का गबन किया गया है. खंड विकास अधिकारी घोरावल के तहरीर पर इसमें शामिल लोगों के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत रॉबर्ट्सगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है.
- तेजभान सिंह, डीसी मनरेगा सोनभद्रसरकारी धन के गबन के मामले में एक इंजीनियर सहित चार पर मुकदमा दर्ज किया गया है. इसकी जांच संबंधित विभाग के अधिकारियों ने की जिनकी तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है.
- प्रभाकर चौधरी, पुलिस अधीक्षक सोनभद्र