सोनभद्र: रॉबर्ट्सगंज सुरक्षित सीट पर 19 मई को अंतिम चरण में मतदान होना है. जिसके लिए नामांकन की प्रक्रिया 22 अप्रैल से शुरू होगी. जिला प्रशासन 22 अप्रैल से होने वाले नामांकन की तैयारी में जुट गया है और लोकसभा चुनाव के नामांकन की प्रक्रिया जिला कलेक्ट्रेट में होगी.
जानिए जिले में नामांकन की प्रक्रिया को लेकर प्रशासन की क्या है तैयारियां
- अंतिम चरण में जनपद में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए 22 अप्रैल से लेकर 29 अप्रैल तक नामांकन की प्रक्रिया होनी है.
- जिसके लिए जिला प्रशासन तैयारी में जुटा है 22 अप्रैल से होने वाले नामांकन के लिए कलेक्ट्रेट परिसर में बैरीकेटिंग लगाई जा रही है
- जनपद सोनभद्र में लोकसभा की एकमात्र सीट रॉबर्ट्सगंज है जहां पर 16 लाख 92 हजार 550 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
जिला सोनभद्र 22 अप्रैल से लेकर 29 अप्रैल तक नामांकन होगा. इस दौरान सभी पार्टियों के प्रत्याशी और निर्दलीय उम्मीदवार भी लोकसभा चुनाव में अपनी उम्मीदवारी के लिए नामांकन दाखिल कर पाएंगे. जिसकी तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है.
अंकित कुमार अग्रवाल, जिला निर्वाचन अधिकारी