सोनभद्र: पतंजलि योग समिति, भारत स्वाभिमान ट्रस्ट, विधिक सेवा प्राधिकरण के तहत 21 जून को पांचवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया. कचहरी परिसर रॉबर्ट्सगंज में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में जनपद न्यायाधीश उपस्थित रहे.
- विशिष्ट अतिथि के रूप में एडीजे प्रथम, सीजेएम सोनभद्र मौजूद रहे.
- सैकड़ों योग प्रशिक्षुओं के बीच योग का प्रारंभ ओम मंत्रोच्चार के साथ किया गया.
- इसके बाद भ्रस्तिका, प्राणायाम, कपालभाति, वाह्य प्राणायाम, अनुलोम-विलोम कराया गया.
बता दें कि पहला अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पीएम नरेंद्र मोदी और बाबा रामदेव के अथक प्रयास के बाद 21 जून 2015 में मनाया गया. तब से लगातार इस दिन को उत्सव के रूप में मनाया जाता रहा है.
पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी रवि प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि आज पांचवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. जनपद में 70 जगहों पर विश्व योग दिवस पर योग शिविर का आयोजन किया गया है. योग के माध्यम से शुगर, ब्लड प्रेशर के साथ-साथ कैंसर जैसे रोगों को दूर किया जा रहा है.
योगः चित्त वृत्ति निरोगः अर्थात चित्त को निरोग करना ही योग है. योग से बहुत फायदे हैं.
-सुरेंद्र प्रसाद मिश्रा, न्यायाधीश