सोनभद्रः राबर्टसगंज कोतवाली क्षेत्र के सलैयाडीह धान क्रय केंद्र पर रविवार को किसानों और खरीद केंद्र के कर्मचारियों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. इस मामले में केंद्र प्रभारी और मार्केटिंग इंस्पेक्टर का कहना है कि कुछ किसान पहले धान बेच चुके हैं. इसके बावजूद वह दोबारा धान बेचने के लिए दबाव बना रहे थे. जब उनके धान की खरीद टोकन के अनुसार करने की बात कही गई, तो किसानों ने विवाद शुरू कर दिया. देखते ही देखते विवाद मारपीट में बदल गया.
केंद्र प्रभारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज
राबर्टसगंज कोतवाल अंजनी कुमार राय ने बताया के खाद्य विभाग के केंद्र प्रभारी विमल वशिष्ठ की तहरीर पर पांच किसानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. थाना प्रभारी का कहना है कि आरोपी किसानों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.