ETV Bharat / state

सोनभद्र: न नोटिस, न कोई सूचना, 20 लाख के स्टाम्प चोरी के मामले में किसान गिरफ्तार

author img

By

Published : Nov 23, 2019, 11:39 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र की राबर्ट्सगंज तहसील क्षेत्र में बिना किसी नोटिस जारी किए एक किसान को स्टाम्प चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर तहसील में रखा गया है. इस मामले पर एसडीएम ने बताया कि वसूली संग्रह के विशेष अभियान के तहत वसूली की कार्रवाई की जा रही है.

20 लाख के स्टाम्प चोरी के मामले में किसान गिरफ्तार.

सोनभद्र: जिले के राबर्ट्सगंज तहसील क्षेत्र के बिल्ली मारकुंडी में बिना किसी नोटिस जारी किए एक किसान को 20 लाख रुपये के जमीन के मामले में स्टाम्प चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर तहसील में रखा गया है. देर शाम तक कोई भी अधिकारी इस पूरे मामले पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं था.

20 लाख के स्टाम्प चोरी के मामले में किसान गिरफ्तार.

वहीं काफी देर बाद सदर एसडीएम ने बताया कि वसूली संग्रह के वसूली के लिए संग्रह अमीन और नायब तहसीलदार के द्वारा विशेष अभियान के तहत वसूली की कार्रवाई की जा रही है. कुछ लोगों को गिरफ्तारी का वारंट भी जारी करने के बाद गिरफ्तार भी किया जाता है.

स्टाम्प चोरी के मामले में किसान गिरफ्तार

  • जिले के राबर्ट्सगंज तहसील क्षेत्र के बिल्ली मारकुंडी के एक किसान को जमीन खरीदने की सजा मिल रही है.
  • किसान के ऊपर आरोप है कि इन्होंने जमीन बैनामा में स्टाम्प की चोरी किया है,लेकिन इनको विभाग द्वारा कोई जानाकरी नहीं दिया गया है.
  • शनिवार को संग्रह अमीन व नायब तहसील द्वारा बिना किसी नोटिस के तहसील में लाकर बन्द कर दिया गया.
  • इतनी बड़ी लापरवाही के बाद भी अधिकारी अनभिज्ञता जाहिर करते हुए मामले को घुमाने की कोशिश कर रहे हैं.

वहीं तहसील कारागार में बंद किसान श्रीनाथ ने बताया कि उनको 20 लाख रुपये के स्टाम्प चोरी के मामले में गिरफ्तार कर लाया गया है, लेकिन इस बात की सूचना किसी भी नोटिस के माध्यम से नही दी गई थी.

इसे भी पढ़ें- सोनभद्रः बच्चों की प्रतिभाओं को तलाशने की अलख जगा रही यूपी सरकार

वसूली संग्रह के वसूली के लिए संग्रह अमीन और नायाब तहसीलदार के द्वारा विशेष अभियान के तहत वसूली की कार्रवाई की जा रही है, जिसमें कुछ बकायेदारों के पैसे कलेक्शन कराए जा रहे हैं. इसी क्रम में वसूली हुई होगी. कुछ लोगों को गिरफ्तारी का वारंट भी जारी करने के बाद गिरफ्तार भी किया जाता है.
-यमुनाधर चौहान, एसडीएम, राबर्ट्सगंज,सोनभद्र

सोनभद्र: जिले के राबर्ट्सगंज तहसील क्षेत्र के बिल्ली मारकुंडी में बिना किसी नोटिस जारी किए एक किसान को 20 लाख रुपये के जमीन के मामले में स्टाम्प चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर तहसील में रखा गया है. देर शाम तक कोई भी अधिकारी इस पूरे मामले पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं था.

20 लाख के स्टाम्प चोरी के मामले में किसान गिरफ्तार.

वहीं काफी देर बाद सदर एसडीएम ने बताया कि वसूली संग्रह के वसूली के लिए संग्रह अमीन और नायब तहसीलदार के द्वारा विशेष अभियान के तहत वसूली की कार्रवाई की जा रही है. कुछ लोगों को गिरफ्तारी का वारंट भी जारी करने के बाद गिरफ्तार भी किया जाता है.

स्टाम्प चोरी के मामले में किसान गिरफ्तार

  • जिले के राबर्ट्सगंज तहसील क्षेत्र के बिल्ली मारकुंडी के एक किसान को जमीन खरीदने की सजा मिल रही है.
  • किसान के ऊपर आरोप है कि इन्होंने जमीन बैनामा में स्टाम्प की चोरी किया है,लेकिन इनको विभाग द्वारा कोई जानाकरी नहीं दिया गया है.
  • शनिवार को संग्रह अमीन व नायब तहसील द्वारा बिना किसी नोटिस के तहसील में लाकर बन्द कर दिया गया.
  • इतनी बड़ी लापरवाही के बाद भी अधिकारी अनभिज्ञता जाहिर करते हुए मामले को घुमाने की कोशिश कर रहे हैं.

वहीं तहसील कारागार में बंद किसान श्रीनाथ ने बताया कि उनको 20 लाख रुपये के स्टाम्प चोरी के मामले में गिरफ्तार कर लाया गया है, लेकिन इस बात की सूचना किसी भी नोटिस के माध्यम से नही दी गई थी.

इसे भी पढ़ें- सोनभद्रः बच्चों की प्रतिभाओं को तलाशने की अलख जगा रही यूपी सरकार

वसूली संग्रह के वसूली के लिए संग्रह अमीन और नायाब तहसीलदार के द्वारा विशेष अभियान के तहत वसूली की कार्रवाई की जा रही है, जिसमें कुछ बकायेदारों के पैसे कलेक्शन कराए जा रहे हैं. इसी क्रम में वसूली हुई होगी. कुछ लोगों को गिरफ्तारी का वारंट भी जारी करने के बाद गिरफ्तार भी किया जाता है.
-यमुनाधर चौहान, एसडीएम, राबर्ट्सगंज,सोनभद्र

Intro:Slug-up_son_2_Farmer arrested_vo & byte_up10041

Anchor-केंद्र व प्रदेश की सरकार भले की किसानों को आगे बढ़ने के लिए तमाम प्रयास कर रही हो लेकिन उनके अधिकारी सरकारों के मंसूबे पर पानी फेरने का काम कर रहे है।ताजा मामला जनपद सोनभद्र के राबर्ट्सगंज तहसील क्षेत्र के बिल्ली मारकुंडी का है,जहाँ बीना किसी नोटिस जारी किए एक किसान को 20 लाख रुपये के जमीन के मामले में स्टाम्प चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर तहसील में रखा गया है,देर शाम तक कोई भी अधिकारी इस पूरे मामले पर कुछ भी बोलने को तैयार नही था।वही काफी देर बाद सदर एसडीएम ने बताया कि वसूली संग्रह के वसूली के लिए संग्रह अमीनो व नायाब तहसीलदार के द्वारा विशेष अभियान के तहत वशूली की कार्यवाई की जा रही है।जिसमे कुछ बकायेदारों के पैसे कलेक्शन कराए जा रहे है।इसी क्रम में वशूली हुई होगी।कुछ लोगो को गिरफ्तारी का वारंट भी जारी करने के बाद गिरफ्तार भी किया जाता है।

Body:Vo1-ये कोई पेशेवर अपराधी,दबंग या माफिया बदमाश नही है,बल्कि एक किसान है जिनको जमीन खरीदने की सजा मिल रही है।इनके ऊपर आरोप है कि इन्होंने जमीन बैनामा में स्टाम्प की चोरी किया है।लेकिन इनको विभाग द्वारा कोई जानाकरी नही दिया गया है।आज संग्रह अमीन व नायब तहसील द्वारा बीना किसी नोटिस के तहसील में लाकर बन्द कर दिया गया।इतनी बड़ी लापरवाही के बाद भी अधिकारी अनभिज्ञता जाहिर करते हुए मामले को घुमाने की कोशिश कर रहे है।वही तहसील कारागार में बंद किसान श्रीनाथ पुत्र विफ़न निवासी बल्ली मारकुंडी थाना चोपन ने बताया कि उनको 20 लाख रुपये के स्टाम्प चोरी के मामले में गिरफ्तार कर लाया गया है,लेकिन इस बात की सूचना किसी भी नोटिस के माध्यम से नही दी गयी थी।

Byte-श्रीनाथ(किसान,तहसील कारागार में बन्द)

Conclusion:Vo2-एक किसान को बिना किसी नोटिस तहसील कारागार में बंद करने के काफी देर बाद सदर एसडीएम ने बताया कि वसूली संग्रह के वसूली के लिए संग्रह अमीनो व नायाब तहसीलदार के द्वारा विशेष अभियान के तहत वशूली की कार्यवाई की जा रही है।जिसमे कुछ बकायेदारों के पैसे कलेक्शन कराए जा रहे है।इसी क्रम में वशूली हुई होगी।कुछ लोगो को गिरफ्तारी का वारंट भी जारी करने के बाद गिरफ्तार भी किया जाता है।

Byte-यमुनाधर चौहान(एसडीएम,राबर्ट्सगंज,सोनभद्र)

चन्द्रकान्त मिश्रा
सोनभद्र
मो0 9450323031
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.