वाराणसी : चौकाघाट जिला जेल में बंदी की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत से हड़कंप मच गया. बंदी के शव को दीनदयाल चिकित्सालय के पोस्टमार्टम हाउस में रखवाया गया है. आरोप है कि घटना के काफी समय बीतने के बाद भी दीनदयाल चिकित्सालय मोर्चरी में शव को बंद करके परिजनों से दूर रखा गया है, वहीं इस बीच कुछ पुलिसकर्मी दरोगा के साथ वहां पहुंचे तो दीनदयाल चिकित्सालय पर मौजूद बंदी के परिजनों से किसी बात पर अनबन हो गई. पहले से ही आक्रोशित परिजन और भीड़ में से किसी ने दरोगा को थप्पड़ जड़ दिया. इस घटना से सम्बंधित वीडियो सोशल मीडिया जमकर वायरल हो रहा है, हालांकि ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किसी बात को लेकर एक दरोगा और कुछ लोगों में बहस हो रही है. इस दौरान एक व्यक्ति दरोगा को थप्पड़ मार देता है, वहीं वहां मौजूद अन्य पुलिसकर्मी दरोगा को समझाते दिख रहे हैं. मुकुल नामक बंदी वाराणसी के सेवापुरी ब्लाॅक के गोसाईपुर के ग्राम सभा बिशहुपुर का रहने वाला था, बताया जा रहा है कि मुकुल पर दहेज हत्या का मुकदमा कायम था.
इस संबंध में एसीपी कैंट विदुष सक्सेना ने बताया कि 16 नवम्बर को सूचना मिली थी कि जिला जेल में एक बंदी है, जिसकी मृत्यु हो गई है. जिसका नाम मुकुल जायसवाल है. वह 35 वर्ष का था. सूचना पर शव को दीनदयाल अस्पताल भेजवाया गया था. आगे की प्रक्रिया के लिए चौकी इंचार्ज पहड़िया आए हुए थे. उसी कार्रवाई के क्रम में मृत बंदी के परिवार वालों से कुछ वाद विवाद हुआ, कुछ कहासुनी हुई थी. वायरल वीडियो के संदर्भ में जांच की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज देखा जा रहा है. क्या हुआ है, क्या कार्यवाही बनती है वह की जाएगी.
यह भी पढ़ें : बरेली जेल में बंदी ने किया सुसाइड, पत्नी और परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप
यह भी पढ़ें : लखनऊ जेल में बंदी की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, जांच की मांग