ETV Bharat / state

क्यूएस एशिया रैंकिंग में यूपी के 18 विश्वविद्यालय शामिल, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने किया सम्मानित - QS ASIA RANKING 2024

QS Asia Ranking 2024 : राज्यपाल ने विश्वविद्यालयों के कुलपतियों और उनकी टीम को बधाई दी.

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने किया सम्मानित
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने किया सम्मानित (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 16, 2024, 11:01 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने क्यूएस एशिया रैंकिंग में स्थान प्राप्त करने वाले उत्तर प्रदेश के 18 विश्वविद्यालयों को सम्मानित किया. इस अवसर पर राज्यपाल ने विश्वविद्यालयों के कुलपतियों और उनकी टीम को बधाई दी. उन्होंने कहा कि सफलता के लिए रुचि और संकल्प की आवश्यकता होती है और अगर दोनों हैं तो कोई भी काम कठिन नहीं होता. उन्होंने इस सफलता के पीछे विश्वविद्यालयों द्वारा किए गए सुधारात्मक प्रयासों को सराहा. इस दौरान उन्होंने राजभवन में आयोजित एक कार्यक्रम में डॉ. अश्विन फर्नांडीस द्वारा लिखित पुस्तक का विमोचन किया.




राज्यपाल ने प्रदेश में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्ता एवं रैंकिंग उन्नयन के लिए किये जाने वाले अपने कार्यानुभवों को साझा किया तथा इस दौरान आने वाली चुनौतियों की भी चर्चा की. उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि नई शिक्षा नीति के अनुसार महाविद्यालयों की सम्बद्धता हो तथा विश्वविद्यालय परिसर की भूमि का समुचित उपयोग किया जाए. इस क्रम में उन्होंने बिहार के नालंदा विश्वविद्यालय के नये कैम्पस का उदाहरण देते हुए बताया कि वहां भूमि का समुचित उपयोग हुआ है. उन्होंने भारत सरकार की दूरदर्शिता की सराहना करते हुए कहा कि नालंदा विश्वविद्यालय के पुरावशेष पर निर्मित नये कैम्पस में सोलर एनर्जी व आधुनिक तकनीकी प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल की सराहना की.

उन्होंने इस सन्दर्भ में विश्वविद्यालय के कुलपतियों व अधिकारियों को नालंदा विश्वविद्यालय के नये कैम्पस को विजिट करने की सलाह दी. राज्यपाल ने विश्वविद्यालयों के साथ संवाद की प्रक्रिया को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि विश्वविद्यालयों के कुलपति आपस में सक्रिय संवाद स्थापित करें और सुधारात्मक उपायों को अपने विश्वविद्यालयों में लागू करें. इसके साथ ही, उन्होंने कहा कि शिक्षकों और विद्यार्थियों के बीच पारिवारिक रिश्ते की भावना होनी चाहिए, क्योंकि शिक्षक छात्रों के अभिभावक होते हैं.


इस अवसर पर मोडिया लॉग पुस्तक के लेखक एवं कार्यकारी निदेशक, अफ्रीका, क्यूएस एशिया एवं वर्ल्ड रैंकिंग, डॉ. अश्विन फर्नांडीस ने क्यूएस एशिया रैंकिंग में विश्व के 900 विश्वविद्यालयों में भारत के 163 विश्वविद्यालयों को स्थान प्राप्त होने पर खुशी जताते हुए बताया कि इनमें उत्तर प्रदेश के 18 विश्वविद्यालयों का भी समावेश है. उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि 10 वर्ष पहले उत्तर प्रदेश का कोई विश्वविद्यालय इस रैंकिंग में जगह नहीं बना पाया था, लेकिन आज राज्य के 6 राज्य विश्वविद्यालय, 3 केंद्रीय विश्वविद्यालय, 2 आईआईटी व 7 निजी विश्वविद्यालय इस रैंकिंग में शामिल हैं.

डॉ. फर्नांडीस ने कहा कि रैंकिंग केवल विश्वविद्यालयों के लिए नहीं, बल्कि विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह उन्हें वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने का अवसर देती है. इस मौके पर उन्होंने अपनी पुस्तक के बारे में भी चर्चा की, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “मन की बात“ के 100 एपिसोड शामिल हैं. साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री के नेतृत्व में किए गए कार्यों की सराहना की. इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के जिन 18 विश्वविद्यालयों को क्यूएस एशिया रैंकिंग में स्थान प्राप्त हुआ, उन्हें राज्यपाल जी द्वारा सम्मानित किया गया.


यह भी पढ़ें : आगरा विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में छात्राओं का जलवा, हासिल किए 99 मेडल

यह भी पढ़ें : बुंदेलखंड विश्वविद्यालय दीक्षांत समारोह; राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बांटे 82 पदक व 110 छात्र-छात्राओं को दीं शोध उपाधियां

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने क्यूएस एशिया रैंकिंग में स्थान प्राप्त करने वाले उत्तर प्रदेश के 18 विश्वविद्यालयों को सम्मानित किया. इस अवसर पर राज्यपाल ने विश्वविद्यालयों के कुलपतियों और उनकी टीम को बधाई दी. उन्होंने कहा कि सफलता के लिए रुचि और संकल्प की आवश्यकता होती है और अगर दोनों हैं तो कोई भी काम कठिन नहीं होता. उन्होंने इस सफलता के पीछे विश्वविद्यालयों द्वारा किए गए सुधारात्मक प्रयासों को सराहा. इस दौरान उन्होंने राजभवन में आयोजित एक कार्यक्रम में डॉ. अश्विन फर्नांडीस द्वारा लिखित पुस्तक का विमोचन किया.




राज्यपाल ने प्रदेश में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्ता एवं रैंकिंग उन्नयन के लिए किये जाने वाले अपने कार्यानुभवों को साझा किया तथा इस दौरान आने वाली चुनौतियों की भी चर्चा की. उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि नई शिक्षा नीति के अनुसार महाविद्यालयों की सम्बद्धता हो तथा विश्वविद्यालय परिसर की भूमि का समुचित उपयोग किया जाए. इस क्रम में उन्होंने बिहार के नालंदा विश्वविद्यालय के नये कैम्पस का उदाहरण देते हुए बताया कि वहां भूमि का समुचित उपयोग हुआ है. उन्होंने भारत सरकार की दूरदर्शिता की सराहना करते हुए कहा कि नालंदा विश्वविद्यालय के पुरावशेष पर निर्मित नये कैम्पस में सोलर एनर्जी व आधुनिक तकनीकी प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल की सराहना की.

उन्होंने इस सन्दर्भ में विश्वविद्यालय के कुलपतियों व अधिकारियों को नालंदा विश्वविद्यालय के नये कैम्पस को विजिट करने की सलाह दी. राज्यपाल ने विश्वविद्यालयों के साथ संवाद की प्रक्रिया को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि विश्वविद्यालयों के कुलपति आपस में सक्रिय संवाद स्थापित करें और सुधारात्मक उपायों को अपने विश्वविद्यालयों में लागू करें. इसके साथ ही, उन्होंने कहा कि शिक्षकों और विद्यार्थियों के बीच पारिवारिक रिश्ते की भावना होनी चाहिए, क्योंकि शिक्षक छात्रों के अभिभावक होते हैं.


इस अवसर पर मोडिया लॉग पुस्तक के लेखक एवं कार्यकारी निदेशक, अफ्रीका, क्यूएस एशिया एवं वर्ल्ड रैंकिंग, डॉ. अश्विन फर्नांडीस ने क्यूएस एशिया रैंकिंग में विश्व के 900 विश्वविद्यालयों में भारत के 163 विश्वविद्यालयों को स्थान प्राप्त होने पर खुशी जताते हुए बताया कि इनमें उत्तर प्रदेश के 18 विश्वविद्यालयों का भी समावेश है. उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि 10 वर्ष पहले उत्तर प्रदेश का कोई विश्वविद्यालय इस रैंकिंग में जगह नहीं बना पाया था, लेकिन आज राज्य के 6 राज्य विश्वविद्यालय, 3 केंद्रीय विश्वविद्यालय, 2 आईआईटी व 7 निजी विश्वविद्यालय इस रैंकिंग में शामिल हैं.

डॉ. फर्नांडीस ने कहा कि रैंकिंग केवल विश्वविद्यालयों के लिए नहीं, बल्कि विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह उन्हें वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने का अवसर देती है. इस मौके पर उन्होंने अपनी पुस्तक के बारे में भी चर्चा की, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “मन की बात“ के 100 एपिसोड शामिल हैं. साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री के नेतृत्व में किए गए कार्यों की सराहना की. इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के जिन 18 विश्वविद्यालयों को क्यूएस एशिया रैंकिंग में स्थान प्राप्त हुआ, उन्हें राज्यपाल जी द्वारा सम्मानित किया गया.


यह भी पढ़ें : आगरा विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में छात्राओं का जलवा, हासिल किए 99 मेडल

यह भी पढ़ें : बुंदेलखंड विश्वविद्यालय दीक्षांत समारोह; राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बांटे 82 पदक व 110 छात्र-छात्राओं को दीं शोध उपाधियां

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.