सोनभद्र: जिले के उम्भा गांव में जमीन विवाद को लेकर चली गोलियों से जहां 10 लोगों की मौत हो गई, वहीं इस घटना में 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. 17 लोग मामूली घायल हैं, उनका इलाज जिला संयुक्त चिकित्सालय में जारी है. इस घटना में घायल और चश्मदीद रामलाल से ईटीवी भारत संवाददाता ने बात की, जिसमें घटना से संबंधित बहुत कुछ निकलकर सामने आया.
ईटीवी भारत से क्या बोले चश्मदीद रामलाल
- रामलाल ने बताया कि वे लोग इस जमीन पर लगातार खेती करते आ रहे हैं.
- इस जमीन को स्थानीय प्रधान ने अपने नाम करवा लिया था और दाखिल खारिज भी करवा लिया.
- बीते बुधवार को कब्जा लेने प्रधान पक्ष के लोग 35 गाड़ियों में भरकर बंदूक और लाठी-डंडों से लैस होकर वहां पहुंचे.
- जब ग्रामीणों को पता चला तो वे लोग मौके पर पहुंचे, इसके बाद प्रधान पक्ष के लोगों ने गोलियां चलाना शुरू कर दी.
- इस फायरिंग में 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
6 लोग लगातार कर रहे थे फायरिंग
- चश्मदीद रामलाल का कहना है कि 6 लोग गोली चला रहे थे, जबकि बाकी लोग लाठी-डंडा चला रहे थे.
- लगभग 150 लोग आए हुए थे, इसके पहले भी प्रधान ने धमकी दी थी.
- इसकी शिकायत प्रशासन से की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.
- रामलाल का कहना है कि पुलिस प्रधान पक्ष के लोगों को वहां से भगाने के बाद घटनास्थल पर पहुंची.
- वर्षों से यह जमीन विवाद में चला रही है. पैसे के बल पर प्रधान ने इसको दाखिल खारिज करा लिया.