ETV Bharat / state

सोनभद्र: जिला अस्पताल में दंपति की डॉक्टर ने की पिटाई, वीडियो वायरल - दंपति से मारपीट

यूपी के सोनभद्र जिले में इलाज के लिए गए दंपति से मारपीट का मामला सामने आया है. दरअसल जिला अस्पताल में अपने एक रिश्तेदार का इलाज कराने पहुंचे दंपति से डॉक्टर और स्टाफ ने मारपीट की, जिसका वीडियो वायरल हो गया. इस मामले में जब मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से बात की गई तो उन्होंने मरीज को ही दोषी ठहरा दिया. वहीं डॉक्टर को अच्छे स्वभाव का बताते हुए मामले को अचानक हुई घटना बताया.

जिला अस्पताल में दंपति की डॉक्टर ने की पिटाई
जिला अस्पताल में दंपति की डॉक्टर ने की पिटाई
author img

By

Published : Mar 29, 2021, 5:47 AM IST

सोनभद्र: जिले के संयुक्त जिला चिकित्सालय में अपने रिश्तेदार का इलाज कराने पहुंचे दंपति की डॉक्टर और स्टाफ के द्वारा जमकर पिटाई कर दी गई. मरीज का आरोप है कि उसकी पर्चा और रिपोर्ट भी फाड़ दी गई. पीड़ित का आरोप है कि जब वह डॉक्टर के पास गया तो उन्होंने जांच के लिए 19 नंबर कमरे में भेजा और वहां से पुनः डॉक्टर के कमरे में भेजा गया. इस तरह मरीज दो-तीन चक्कर लगाने के बाद डॉक्टर से इस पर नाराजगी जताई तो डॉक्टर और दंपति के बीच कहासुनी और गाली-गलौज हो गई. इसके बाद डॉक्टर और स्टाफ के द्वारा मरीज के साथी दंपति की जमकर पिटाई कर दी गई. इस मामले में जब मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से बात की गई तो उन्होंने मरीज को ही दोषी बताया और डॉक्टर को अच्छे स्वभाव का बताते हुए मामले को अचानक हुई घटना बताया. हालांकि मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने इस मामले में जांच कराकर दोषी के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की बात की.

जिला अस्पताल में दंपति की डॉक्टर ने की पिटाई
डॉक्टर से कहासुनी के बाद दंपति की पिटाई
शाहगंज क्षेत्र के निवासी साहिल खान और उसकी पत्नी रेहाना का कहना है कि वह अपने रिश्तेदार का इलाज कराने के लिए ईएनटी सर्जन डॉ अनुराग वर्मा के यहां जिला अस्पताल में आए थे, जहां डॉक्टर और स्टाफ के द्वारा बार-बार दौड़ाये जाने पर मरीज के परिजन दंपति के द्वारा यह पूछा गया कि उन्हें क्यों बार-बार दौड़ाया जा रहा है तो डॉक्टर आग-बबूला हो गए. इसके बाद मरीज के परिजनों से डॉक्टर की कहासुनी हो गयी, जिस पर डॉक्टर अनुराग वर्मा और जिला अस्पताल में मौजूद स्टाफ मिलकर पीड़ित साहिल खान और उसकी पत्नी रेहाना की जमकर पिटाई कर दी.
सीएमएस ने डॉक्टर को क्लीन चिट दी


इस मामले में जब मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के. कुमार से बात की गई तो उन्होंने पहले तो पिटाई का शिकार हुए पीड़ित को ही दोषी बताया. उनका कहना है कि मरीज के द्वारा ही डॉक्टर के ऊपर पहले हाथ छोड़ा गया .इसके बाद डॉक्टर और अन्य लोगों के द्वारा मरीज के साथ मारपीट की गई. यह घटना अचानक हुई. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि डॉ. व्यावहारिक रूप से अच्छे हैं और यह अचानक घटना हुई है. हालांकि इस मामले में उन्होंने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

सोनभद्र: जिले के संयुक्त जिला चिकित्सालय में अपने रिश्तेदार का इलाज कराने पहुंचे दंपति की डॉक्टर और स्टाफ के द्वारा जमकर पिटाई कर दी गई. मरीज का आरोप है कि उसकी पर्चा और रिपोर्ट भी फाड़ दी गई. पीड़ित का आरोप है कि जब वह डॉक्टर के पास गया तो उन्होंने जांच के लिए 19 नंबर कमरे में भेजा और वहां से पुनः डॉक्टर के कमरे में भेजा गया. इस तरह मरीज दो-तीन चक्कर लगाने के बाद डॉक्टर से इस पर नाराजगी जताई तो डॉक्टर और दंपति के बीच कहासुनी और गाली-गलौज हो गई. इसके बाद डॉक्टर और स्टाफ के द्वारा मरीज के साथी दंपति की जमकर पिटाई कर दी गई. इस मामले में जब मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से बात की गई तो उन्होंने मरीज को ही दोषी बताया और डॉक्टर को अच्छे स्वभाव का बताते हुए मामले को अचानक हुई घटना बताया. हालांकि मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने इस मामले में जांच कराकर दोषी के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की बात की.

जिला अस्पताल में दंपति की डॉक्टर ने की पिटाई
डॉक्टर से कहासुनी के बाद दंपति की पिटाई
शाहगंज क्षेत्र के निवासी साहिल खान और उसकी पत्नी रेहाना का कहना है कि वह अपने रिश्तेदार का इलाज कराने के लिए ईएनटी सर्जन डॉ अनुराग वर्मा के यहां जिला अस्पताल में आए थे, जहां डॉक्टर और स्टाफ के द्वारा बार-बार दौड़ाये जाने पर मरीज के परिजन दंपति के द्वारा यह पूछा गया कि उन्हें क्यों बार-बार दौड़ाया जा रहा है तो डॉक्टर आग-बबूला हो गए. इसके बाद मरीज के परिजनों से डॉक्टर की कहासुनी हो गयी, जिस पर डॉक्टर अनुराग वर्मा और जिला अस्पताल में मौजूद स्टाफ मिलकर पीड़ित साहिल खान और उसकी पत्नी रेहाना की जमकर पिटाई कर दी.
सीएमएस ने डॉक्टर को क्लीन चिट दी


इस मामले में जब मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के. कुमार से बात की गई तो उन्होंने पहले तो पिटाई का शिकार हुए पीड़ित को ही दोषी बताया. उनका कहना है कि मरीज के द्वारा ही डॉक्टर के ऊपर पहले हाथ छोड़ा गया .इसके बाद डॉक्टर और अन्य लोगों के द्वारा मरीज के साथ मारपीट की गई. यह घटना अचानक हुई. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि डॉ. व्यावहारिक रूप से अच्छे हैं और यह अचानक घटना हुई है. हालांकि इस मामले में उन्होंने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.