ETV Bharat / state

सीएम दौरे को लेकर निरीक्षण करने पहुंचे जल शक्ति मंत्री और डीएम

यूपी के सोनभद्र में रविवार को सीएम योगी आदित्यनाथ दौरे पर हैं. इस दौरान वह कई परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. इस संबंध में शनिवार को मंत्री, डीएम और एसपी ने कार्यक्रम स्थल का दौरा कर निरीक्षण किया.

सीएम दौरे को लेकर निरीक्षण करने पहुंचे जल शक्ति मंत्री और डीएम
सीएम दौरे को लेकर निरीक्षण करने पहुंचे जल शक्ति मंत्री और डीएम
author img

By

Published : Nov 21, 2020, 6:55 PM IST

Updated : Nov 21, 2020, 8:10 PM IST

सोनभद्रः राबर्ट्सगंज ब्लॉक के करमाव गांव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे को लेकर तैयारियां अब अंतिम चरण में हैं. राबर्ट्सगंज ब्लॉक में स्थित धंधरौल जलाशय के निकट सीएम का हेलीपैड बनकर तैयार हो गया है. शनिवार को जल शक्ति मंत्री, डीएम और एसपी ने कार्यस्थल पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया. 22 नवम्बर को सीएम सोनभद्र और मिर्जापुर की 23 पेयजल परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. इन सभी 23 पेयजल परियोजनाओं की लागत लगभग 5500 करोड़ रुपये बतायी गई है.

23 परियोजनाओं में 14 सोनभद्र में और 9 मिर्जापुर जिले में हैं.

कार्यक्रम स्थल का जायजा लेने पहुंचे मंत्री
सीएम योगी के दौरे को लेकर शनिवार को प्रभारी मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी और जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह कार्यक्रम स्थल का जायजा लेने पहुंचे. उन्होंने हेलीपैड समेत मंच की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान सदर विधायक और भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे. जानकारी देते हुए जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल माध्यम से नई दिल्ली से परियोजना का शिलान्यास करेंगे. इस दौरान केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी कार्यक्रम में सोनभद्र में ही रहेंगे. वहीं राज्यपाल महामहिम आनंदीबेन कार्यक्रम से वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगी.

सभी 23 पेयजल परियोजनाओं की लागत लगभग 5500 करोड़ रुपये बतायी गई है.
सभी 23 पेयजल परियोजनाओं की लागत लगभग 5500 करोड़ रुपये बतायी गई है.

डीएम और एसपी ने किया निरीक्षण
डीएम एस राजलिंगम और एसपी आशीष श्रीवास्तव ने शनिवार को कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. डीएम और एसपी ने हेलीपैड और मंच की व्यवस्थाएं जानीं. एसपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के लिए तीन एडिशनल एसपी, आठ क्षेत्राधिकारी और 500 कांस्टेबल एवं एसआई लगाए गए हैं. पूरे इलाके को तीन जोनों में बांटा गया है. एसपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि धंधरौल जलाशय से निकटता को देखते हुए पीएसी की एक प्लाटून तैनात की गई है जोकि पानी में भी तैनात रहेगी.

सुरक्षा व्यवस्था के लिए तीन एडिशनल एसपी, आठ क्षेत्राधिकारी और 500 कांस्टेबल एवं एसआई लगाए गए हैं.
सुरक्षा व्यवस्था के लिए तीन एडिशनल एसपी, आठ क्षेत्राधिकारी और 500 कांस्टेबल एवं एसआई लगाए गए हैं.

पूर्वान्चल का प्रथम चयनित जिला है सोनभद्र
बता दें कि 'हर घर नल' योजना के तहत उत्तर प्रदेश सरकार ने पूर्वांचल के प्रथम जिले के रूप में सोनभद्र को चयनित किया है. यहां से पेयजल परियोजनाओं का शिलान्यास किया जा रहा है. बता दें कि बुंदेलखंड के बाद विंध्य क्षेत्र का सोनभद्र और मिर्जापुर जिला लंबे समय से पानी की समस्या से जूझ रहे हैं.

2022 तक पूर्ण होने की संभावना
पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण गर्मियों के दिनों में यहां पानी की भीषण समस्या उत्पन्न हो जाती है. इसी को देखते हुए सोनभद्र और मिर्जापुर के ड्राई एरिया में इन परियोजनाओं की शुरुआत सरकार द्वारा की जा रही है. इन परियोजनाओं के मार्च 2022 तक पूरा हो जाने की संभावना जताई जा रही है. इनमें से 14 परियोजनाएं सोनभद्र में और 9 परियोजनाएं मिर्जापुर जिले में हैं.

सोनभद्रः राबर्ट्सगंज ब्लॉक के करमाव गांव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे को लेकर तैयारियां अब अंतिम चरण में हैं. राबर्ट्सगंज ब्लॉक में स्थित धंधरौल जलाशय के निकट सीएम का हेलीपैड बनकर तैयार हो गया है. शनिवार को जल शक्ति मंत्री, डीएम और एसपी ने कार्यस्थल पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया. 22 नवम्बर को सीएम सोनभद्र और मिर्जापुर की 23 पेयजल परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. इन सभी 23 पेयजल परियोजनाओं की लागत लगभग 5500 करोड़ रुपये बतायी गई है.

23 परियोजनाओं में 14 सोनभद्र में और 9 मिर्जापुर जिले में हैं.

कार्यक्रम स्थल का जायजा लेने पहुंचे मंत्री
सीएम योगी के दौरे को लेकर शनिवार को प्रभारी मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी और जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह कार्यक्रम स्थल का जायजा लेने पहुंचे. उन्होंने हेलीपैड समेत मंच की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान सदर विधायक और भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे. जानकारी देते हुए जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल माध्यम से नई दिल्ली से परियोजना का शिलान्यास करेंगे. इस दौरान केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी कार्यक्रम में सोनभद्र में ही रहेंगे. वहीं राज्यपाल महामहिम आनंदीबेन कार्यक्रम से वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगी.

सभी 23 पेयजल परियोजनाओं की लागत लगभग 5500 करोड़ रुपये बतायी गई है.
सभी 23 पेयजल परियोजनाओं की लागत लगभग 5500 करोड़ रुपये बतायी गई है.

डीएम और एसपी ने किया निरीक्षण
डीएम एस राजलिंगम और एसपी आशीष श्रीवास्तव ने शनिवार को कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. डीएम और एसपी ने हेलीपैड और मंच की व्यवस्थाएं जानीं. एसपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के लिए तीन एडिशनल एसपी, आठ क्षेत्राधिकारी और 500 कांस्टेबल एवं एसआई लगाए गए हैं. पूरे इलाके को तीन जोनों में बांटा गया है. एसपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि धंधरौल जलाशय से निकटता को देखते हुए पीएसी की एक प्लाटून तैनात की गई है जोकि पानी में भी तैनात रहेगी.

सुरक्षा व्यवस्था के लिए तीन एडिशनल एसपी, आठ क्षेत्राधिकारी और 500 कांस्टेबल एवं एसआई लगाए गए हैं.
सुरक्षा व्यवस्था के लिए तीन एडिशनल एसपी, आठ क्षेत्राधिकारी और 500 कांस्टेबल एवं एसआई लगाए गए हैं.

पूर्वान्चल का प्रथम चयनित जिला है सोनभद्र
बता दें कि 'हर घर नल' योजना के तहत उत्तर प्रदेश सरकार ने पूर्वांचल के प्रथम जिले के रूप में सोनभद्र को चयनित किया है. यहां से पेयजल परियोजनाओं का शिलान्यास किया जा रहा है. बता दें कि बुंदेलखंड के बाद विंध्य क्षेत्र का सोनभद्र और मिर्जापुर जिला लंबे समय से पानी की समस्या से जूझ रहे हैं.

2022 तक पूर्ण होने की संभावना
पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण गर्मियों के दिनों में यहां पानी की भीषण समस्या उत्पन्न हो जाती है. इसी को देखते हुए सोनभद्र और मिर्जापुर के ड्राई एरिया में इन परियोजनाओं की शुरुआत सरकार द्वारा की जा रही है. इन परियोजनाओं के मार्च 2022 तक पूरा हो जाने की संभावना जताई जा रही है. इनमें से 14 परियोजनाएं सोनभद्र में और 9 परियोजनाएं मिर्जापुर जिले में हैं.

Last Updated : Nov 21, 2020, 8:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.