सोनभद्रः मामला म्योरपुर थाना क्षेत्र के पडरी गांव का है, जहां रविवार की सुबह रामसागर अपने परिवार के सदस्यों के साथ खेत में जुताई कर रहा था. जहां परिवार के लोग आए और जमीनी विवाद को लेकर जुताई कर रहे लोगों को पीटने लगे. इस मारपीट में हरिकिशुन की मौत हो गई जबकि राजेश गम्भीर रूप से घायल है.
क्या है पूरा मामला
- रामसागर, हरिकिशुन, शिवकुमार, महेंद्र, मधु, सरिता अपने खेत में जुताई कर रहे थे.
- रामसागर को दूसरे पक्ष के लोग बुरी तरह से पीटने लगे.
- बीचबचाव करने पहुंचे हरिकिशुन पर दूसरे पक्ष के लोगों ने कुल्हाड़ी से सिर पर वार कर दिया, जिससे हरिकिशुन जमीन पर गिर पड़ा.
- हरिकिशुन को लहूलुहान देख बेटा राजेश पहुंचा तो दूसरे पक्ष के लोगों ने उसे भी मारकर घायल कर दिया.
- मारपीट की सूचना पर किसी ग्रामीण ने डायल 100 और म्योरपुर पुलिस को सूचना दी.
- जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती तब तक दूसरे पक्ष के लोग पीड़ित पक्ष के लोगों के साथ मारपीट कर मौके से फरार हो गए.
- मौके पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस की सहायता से सभी घायलों को सीएचसी म्योरपुर पहुंचाया.
- सीएचसी के चिकित्सकों ने हरिकिशुन को मृत घोषित कर दिया, जबकि राजेश को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
- शेष घायलों का इलाज म्योरपुर सीएचसी में चल रहा है.
जमीनी विवाद में दो पक्षो में मारपीट हुई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है. इस मामले में मुकदमा पंजीकृत करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, शेष आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
-सलमान ताज पाटिल, पुलिस अधीक्षक