सोनभद्रः चुर्क चौकी क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड नंबर दस के पास झरिया नाले में पिछले दो दिन से मगरमच्छ दिखाई दे रहा था. नाले में मगरमच्छ के होने से अगल-बगल के बस्ती वासियों में दहशत का माहौल था. ग्रामीणों ने इस बात की सूचना वन विभाग को दी. मामले की जानकारी मिलने के बाद रविवार को वन विभाग की टीम मगरमच्छ को पकड़ने के लिए पहुंची. वन विभाग द्वारा काफी प्रयास करने पर भी मगरमच्छ पकड़ में नहीं आया. इसके बाद वन विभाग की टीम वापस चली गई, लेकिन दोपहर के बाद बस्ती के कुछ साहसी युवकों ने ग्रामीणों की मदद से मगरमच्छ को पकड़ लिया.
ग्रामीणों ने बताया कि उनकी सूचना पर रविवार को वन विभाग की टीम ने चुर्क के झरिया नाला के पास डेरा डाल दिया था. दोपहर तक वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को पकड़ने के लिए खूब मशक्कत की और जाल बिछाया, लेकिन वन विभाग की टीम मगरमच्छ पकड़ने में फेल हो गई और मगरमच्छ उनकी पकड़ में नहीं आया. थकहार कर वन विभाग की टीम वापस लौट गई, लेकिन वन विभाग की टीम के लौट जाने के बाद युवाओं ने ग्रामीणों की मदद से मगरमच्छ की तलाश जारी रखी और आखिर में उसे ढूंढ लिया. इसके बाद ग्रामीणों की मदद से मगरमच्छ को काबू में किया. मगरमच्छ पकड़ने की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. मगरमच्छ पकड़ने की सूचना वन विभाग को दी गई.
ग्रामीणों द्वारा मगरमच्छ पकड़े जाने की सूचना मिलते ही वन विभाग के कर्मचारी उसे वन रेंज ले गए, फिर मगरमच्छ को ले जाकर सुरक्षित धंधरौल बांध में छोड़ दिया गया. वन दरोगा सौरभ भार्गव ने बताया कि ग्रामीणों ने काफी दिनों से दिखाई दे रहे मगरमच्छ को झरिया नाला के पास से पकड़ा है. मगरमच्छ को धंधरौल जलाशय में छोड़ दिया है.
पढ़ेंः चंबल में धूप सेंकने निकल रहे मगरमच्छ और घड़ियाल, विदेशी पक्षी कर रहे कलरव