सोनभद्र: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर उम्भा गांव में हुए घटना के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन के माध्यम से सीपीआई ने जिला प्रशासन का ध्यान आदिवासियों की समस्याओं से कराया. सीपीआई के कार्यवाहक सचिव आरके शर्मा ने कहा कि उम्भा गांव की घटना और प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है. इस दौरान राज्यपाल को 9 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन भी दिया गया है. इस मांग पत्र में उम्भा मृतक परिजनों को उच्चस्तरीय जांच कराए जाने और मृतक के परिजनों को 50 -50 लाख का मुआवजा देने की मांग की गई.
सीपीआई ने किया प्रर्दशन
- सोनभद्र में गुरुवार को डीएम कार्यालय पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया.
- सीपीआई कार्यकर्ताओं को कलेक्ट्रेट परिसर के अंदर धरना देने से पुलिस ने मुख्य गेट पर ही रोक दिया.
- इससे सीपीआई कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच में नोकझोंक भी हुई.
- सीपीआई कार्यकर्ताओं ने उम्भा घटना के पीड़ितों को 50- 50 लाख रुपये मुआवजा दिया जाने की मांग की.
- कार्यकर्ताओं ने कहा कि योग्यता के आधार पर उभ्भा घटना के पीड़ित परिवार के एक सदस्य को नौकरी और जमीन दी जाए.
- पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों, कर्मचरियों की भूमिका की जांच कराने के बाद उनको नौकरी से बर्खास्त किया जाए.
उम्भा गांव में पिछले दिनों हुई घटना को लेकर राज्यपाल को संबोधित 9 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा गया है, जिसे नियमानुसार कार्रवाई के लिए भेजा जाएगा.
-यमुनाधर चौहान, एसडीएम, सोनभद्र