सोंनभद्र: जिला अस्पताल में भर्ती होने आई एक कोरोना संक्रमित महिला अस्पताल से वापस लौट गई. अस्पताल प्रशासन के मुताबिक इस दौरान महिला की अस्पताल के कर्माचारियों से कहासुनी भी हुई. सीएमएस ने बताया कि महिला को L 2 अस्पताल में भर्ती किया जा रहा था, जबकि महिला अलग कमरे की मांग कर रही थी. अस्पताल प्रशासन का कहना है कि इसके बाद से महिला की कोई सूचना नहीं मिली है. हालांकि इस संबंध में आलाधिकारियों को जानकारी दे दी गई है.
सीएमएस प्रेमबहादुर ने दी जानकारी
जिला अस्पताल के सीएमएस प्रेमबहादुर गौतम ने बताया कि घटना 3 सितंबर की है. एक कोरोना संक्रमित महिला अपने बेटे के साथ अस्पताल में भर्ती होने आई थी. यहां अस्पताल के कर्मचारी महिला को L 2 अस्पताल में भर्ती करने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन महिला ने L 2 अस्पताल में भर्ती होने से मना कर दिया. सीएमएस के मुताबिक महिला भर्ती होने के लिए अलग कमरे की मांग कर रही थी.
सीएमएस ने बताया कि इस दौरान महिला और अस्पताल के कर्मचारियों में कहासुनी भी हुई थी. जब अस्पताल द्वारा महिला को अलग कमरे में भर्ती करना संभव न हुआ तो महिला अपने बेटे के साथ लौट गई. सीएमएस का कहना है कि इस मामले में आलाधिकारियों को सूचित कर दिया गया है. हालांकि अभी तक महिला के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली है. सीएमएस के मुताबिक कोरोना से संबंधित ऑनलाइन पोर्टल पर भी महिला के संबंध में कोई जानकारी नहीं है.