ETV Bharat / state

सोनभद्र: 26 जुलाई तक पूरी तरह लॉकडाउन रहेगा कंटेनमेंट एरिया - corona cases in sonbhadra

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में कोरोना महामारी को देखते हुए जिलाधिकारी ने कंटेनमेंट एरिया में एक सप्ताह के लिए संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की है. इस दौरान आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति होम डिलीवरी के माध्यम से की जाएगी.

containment area completely lockeddown
सोनभद्र में 73 कोरोना मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं,
author img

By

Published : Jul 19, 2020, 10:49 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:14 PM IST

सोनभद्र: जिले में कोरोना का कहर जारी है. दिन-प्रतिदिन मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. जनपद में अभी तक कुल 281 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. कुल 9762 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं. इसमें 8881 लोगों की रिपोर्ट आ चुकी है. अभी भी 681 लोगों की रिपोर्ट आना बाकी है.

जिले में 73 कोरोना मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं, जबकि 208 केस अभी भी एक्टिव हैं. जिले में कुल 66 हॉटस्पॉट एरिया घोषित किए गए हैं. जिला प्रशासन की तरफ से नगरीय क्षेत्रों और हॉटस्पॉट क्षेत्रों में एक सप्ताह तक संपूर्ण लॉकडाउन घोषित किया गया है. इस दौरान आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए दुकानदारों को चिह्नित किया गया है, जोकि होम डिलीवरी करेंगे और अनावश्यक रूप से किसी को भी बाहर निकलने की इजाजत नहीं होगी. इस दौरान आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोग ही बाहर निकल पाएंगे.

जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने बताया कि जनपद में कोविड-19 का केस बहुत तेजी से बढ़ रहा है. लोग सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने को लेकर थोड़ी लापरवाही बरत रहे हैं. इसलिए सभी से अपील है कि घर से बाहर निकलने पर मास्क अनिवार्य रूप से पहने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. कंटेनमेंट जोन में सैनिटाइजेशन के लिए सफाईकर्मी और स्वास्थ्यकर्मी हीं वहां जाएंगे.

सोनभद्र: जिले में कोरोना का कहर जारी है. दिन-प्रतिदिन मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. जनपद में अभी तक कुल 281 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. कुल 9762 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं. इसमें 8881 लोगों की रिपोर्ट आ चुकी है. अभी भी 681 लोगों की रिपोर्ट आना बाकी है.

जिले में 73 कोरोना मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं, जबकि 208 केस अभी भी एक्टिव हैं. जिले में कुल 66 हॉटस्पॉट एरिया घोषित किए गए हैं. जिला प्रशासन की तरफ से नगरीय क्षेत्रों और हॉटस्पॉट क्षेत्रों में एक सप्ताह तक संपूर्ण लॉकडाउन घोषित किया गया है. इस दौरान आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए दुकानदारों को चिह्नित किया गया है, जोकि होम डिलीवरी करेंगे और अनावश्यक रूप से किसी को भी बाहर निकलने की इजाजत नहीं होगी. इस दौरान आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोग ही बाहर निकल पाएंगे.

जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने बताया कि जनपद में कोविड-19 का केस बहुत तेजी से बढ़ रहा है. लोग सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने को लेकर थोड़ी लापरवाही बरत रहे हैं. इसलिए सभी से अपील है कि घर से बाहर निकलने पर मास्क अनिवार्य रूप से पहने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. कंटेनमेंट जोन में सैनिटाइजेशन के लिए सफाईकर्मी और स्वास्थ्यकर्मी हीं वहां जाएंगे.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.