सोनभद्र: जिले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यूरिया खाद की किल्लत को लेकर जमकर धरना प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यकर्ता यूरिया खाद की उपलब्धता को लेकर हाथ मे तख्ती लिए हुए थे. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर किसानों की समस्याओं का समाधान करने की मांग की है.
कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रामराज गौंड ने कहा कि जिले के दुद्धी, बभनी, विंढमगंज समेत कई आदि क्षेत्रों में यूरिया खाद की क़िल्लत है. इस समय खरीफ फसल का सीजन है और किसानों को खाद की सख्त जरूरत है, लेकिन जिले के सहकारी समितियों पर किसानों की लंबी लंबी लाइन है, लेकिन उन्हें खाद नहीं मिल पा रही है. ऐसे में किसानों को तमाम समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
बता दें कि जिले में यूरिया खाद की किल्लत को कांग्रेस पार्टी राजनीतिक रंग दे रही है. शुक्रवार को ही कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने सोनभद्र समेत पूरे जिले में खाद की किल्लत होने को लेकर ट्वीट किया था. शुक्रवार को पूरे जिले के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर एकत्रित होकर धरना प्रदर्शन किया और किसानों की समस्याओं को हल करने की मांग की. कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा और जिले में यूरिया की उपलब्धता सुनिश्चित कराने की मांग की.
बता दें कि इस समय खरीफ की फसल का सीजन है और किसानों को यूरिया समेत अन्य कदमों की भी आवश्यकता होती है. जिले के दुद्धी, बभनी, चोपन, राबर्ट्सगंज, म्योरपुर आदि क्षेत्रों में सहकारी समितियों और लैम्प्स पर किसानों की भारी भीड़ उमड़ रही है. किसानों को खाद नहीं मिल पा रही है. जिला कृषि अधिकारी पीयूष राय ने बताया है कि कुल 13000 मीट्रिक टन यूरिया की इस सीजन में खपत होती है. जिला प्रशासन किसानों को खाद उपलब्ध कराने का पूरा प्रयास कर रहा है, लेकिन अभी तक किसानों को राहत मिलती नजर नहीं आ रही है.