सोनभद्र : अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान उम्भा में सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान सीएम ने कहा कि प्राकृतिक संसाधनों से भरपूर और ऊर्जा की राजधानी होने के बावजूद भी 70 सालों से सोनभद्र विकास से बहुत दूर है. यहां पर पूर्ववर्ती सरकारों ने विकास ही नहीं होने दिया जो विकास आता था, उसको बीच में ही रोक दिया जाता था.
मुख्यमंत्री ने पूर्ववर्ती सरकारों पर साधा निशाना
- मुख्यमंत्री ने कहा सोनभद्र जिला हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.
- बिहार झारखंड छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश से इसकी सीमा लगती है.
- सोनभद्र को आजादी के 70 वर्ष बाद तक विकास से बहुत दूर कर दिया गया.
- विकास को यहां तक आने ही नहीं दिया गया.
- नीति आयोग ने पीएम के आदेश पर 115 ऐसे जिले चिन्हित किए हैं.
- जिन जिलों में लोग शिक्षा स्वास्थ्य और स्वालम्बन से दूर थे.
- समग्र विकास की दृष्टि से प्रदेश के आठ जनपद पीछे हैं, उसमें से सोनभद्र एक है.
- प्राकृतिक संसाधनों से भरपूर होने के बावजूद मानव विकास के सूचकांक पर सोनभद्र पिछड़ गया.
- जिले के पिछड़ने के पीछे वह दोषी हैं जो सर्वाधिक दिनों तक प्रदेश में शासन किया, गरीबों के हक पर डकैती डाला.