ETV Bharat / state

सोनभद्र में उधारी के 10 रुपये मांगने पर युवक ने चाट विक्रेता की कर दी हत्या - चाट विक्रेता अविनाश गुप्ता

सोनभद्र जिले में चाट विक्रेता ने एक युवक से उधारी के दस रुपये मांगे. रुपये मांगने पर युवक और दुकानदार के बीच जमकर मारपीट हो गई. मारपीट में गंभीर रूप से घायल दुकानदार की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई.

etv bharat
रायपुर थाना क्षेत्र
author img

By

Published : Jun 8, 2022, 8:29 PM IST

सोनभद्रः रायपुर थाना क्षेत्र में एक युवक ने उधारी के रुपये मांगने पर चाट विक्रेता के ऊपर हमला कर दिया. हमले में गंभीर रूप से घायल चाट विक्रेता को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. लेकिन हालत नाजुक होने से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहीं, अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई. पुलिस ने परिजनों की तहरीर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

बता दें, कि रायपुर थाना क्षेत्र के डोरिया गांव के मोड़ पर अविनाश गुप्ता पुत्र महेंद्र गुप्ता ठेला पर चाट और फुल्की की दुकान लगाता था. मंगलवार की देर शाम उसी गांव के रहने वाले दिनेश गुप्ता ने 10 रुपये की चाट-फुल्की खायी. पैसे मांगने पर बाद में देने की बात कहकर वह चला गया. कुछ देर बाद वह अपने एक और साथी के साथ आकर चाट फुल्की मांगने लगा, जिस पर अविनाश ने पहले के उधारी पैसे मांगे लेकिन दिनेश ने पैसे नहीं दिए.

पढ़ेंः सुल्तानपुर: रंजिश में युवक की हत्याकर जंगल में फेंकी लाश, पांच के खिलाफ मामला दर्ज

पैसे न देने पर दोंनो में विवाद शुरू हो गया हुआ. ग्रामीणों ने समझा-बुझाकर मामला वहां पर शांत कराया. इसके कुछ घंटे बाद रात में फिर दोनों पक्षों में घर पर मारपीट होने लगी, जिसमें दिनेश गुप्ता ने लाठी में लगे लोहे की बट से अविनाश गुप्ता के सर पर वार कर दिया. इसके बाद अविनाश गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर पहुंची रायपुर पुलिस व ग्रामीणों ने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र वैनी में उसे भर्ती कराया. हालत नाजुक होने के कारण उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते में ही अविनाश की मौत हो गई. रायपुर थाना प्रभारी निरीक्षक प्रणय प्रसून श्रीवास्तव ने बताया कि मृतक भाई सोनू गुप्ता के तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी दिनेश गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

सोनभद्रः रायपुर थाना क्षेत्र में एक युवक ने उधारी के रुपये मांगने पर चाट विक्रेता के ऊपर हमला कर दिया. हमले में गंभीर रूप से घायल चाट विक्रेता को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. लेकिन हालत नाजुक होने से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहीं, अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई. पुलिस ने परिजनों की तहरीर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

बता दें, कि रायपुर थाना क्षेत्र के डोरिया गांव के मोड़ पर अविनाश गुप्ता पुत्र महेंद्र गुप्ता ठेला पर चाट और फुल्की की दुकान लगाता था. मंगलवार की देर शाम उसी गांव के रहने वाले दिनेश गुप्ता ने 10 रुपये की चाट-फुल्की खायी. पैसे मांगने पर बाद में देने की बात कहकर वह चला गया. कुछ देर बाद वह अपने एक और साथी के साथ आकर चाट फुल्की मांगने लगा, जिस पर अविनाश ने पहले के उधारी पैसे मांगे लेकिन दिनेश ने पैसे नहीं दिए.

पढ़ेंः सुल्तानपुर: रंजिश में युवक की हत्याकर जंगल में फेंकी लाश, पांच के खिलाफ मामला दर्ज

पैसे न देने पर दोंनो में विवाद शुरू हो गया हुआ. ग्रामीणों ने समझा-बुझाकर मामला वहां पर शांत कराया. इसके कुछ घंटे बाद रात में फिर दोनों पक्षों में घर पर मारपीट होने लगी, जिसमें दिनेश गुप्ता ने लाठी में लगे लोहे की बट से अविनाश गुप्ता के सर पर वार कर दिया. इसके बाद अविनाश गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर पहुंची रायपुर पुलिस व ग्रामीणों ने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र वैनी में उसे भर्ती कराया. हालत नाजुक होने के कारण उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते में ही अविनाश की मौत हो गई. रायपुर थाना प्रभारी निरीक्षक प्रणय प्रसून श्रीवास्तव ने बताया कि मृतक भाई सोनू गुप्ता के तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी दिनेश गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.