ETV Bharat / state

स्मृति ईरानी पर 'लटके झटके' वाला बयान देकर बुरे फंसे अजय राय, सोनभद्र में मुकदमा दर्ज - भाजपा महिला मोर्चा

etv bharat
कांग्रेस नेता अजय राय
author img

By

Published : Dec 20, 2022, 7:24 PM IST

Updated : Dec 20, 2022, 8:03 PM IST

19:12 December 20

सोनभद्र: कांग्रेस नेता अजय राय को स्मृति ईरानी के खिलाफ बयान देना भारी पड़ गया है. अजय राय का जगह-जगह भाजपाइयों ने विरोध शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में मंगलवार को भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष पुष्पा सिंह की तहरीर पर सोनभद्र पुलिस ने अजय राय के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. सोमवार को मीडिया से बात करते हुए अजय राज ने कहा था कि स्मृति ईरानी अमेठी आती हैं और लटके-झटके देकर चली जाती है.

मामले के बारे में जानकारी देते क्षेत्राधिकारी राहुल पांडे

भाजपा की महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष पुष्पा सिंह ने रॉबर्ट्सगंज कोतवाली में तहरीर देकर अजय राय के विवादित बयान पर आपत्ति दर्ज कराई है. पुलिस ने 354 A, 508, 509 के तहत केस दर्ज किया है. सीओ राहुल पांडे ने बताया कि प्राथमिक मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. विवेचना के दौरान और धाराएं बढ़ाई जा सकती हैं. रॉबर्ट्सगंज पुलिस की एक टीम वाराणसी के लिए रवाना हो गई है. क्षेत्राधिकारी राहुल पांडे ने बताया कि भाजपा की महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष पुष्पा सिंह ने अजय राय के बयान पर आपत्ति जताई है. आला अधिकारियों के निर्देश पर राबर्ट्सगंज कोतवाली में केस दर्ज कर लिया गया है. साथ ही पुलिस की एक टीम अजय राय की तलाश में वाराणसी के लिए रवाना हो गई है.

बता दें कि प्रादेशिक भारत जोड़ो यात्रा के दौरान सोनभद्र में अजय राय से मीडिया कर्मियों ने एक सवाल किया था. जिस पर कांग्रेस नेता ने अमेठी से राहुल गांधी के चुनाव लड़ने की बात कही गई थी. उसी दौरान अजय राय ने कहा था कि अमेठी में कल कारखाने बंदी के कगार पर पहुंच गए हैं. अमेठी की लोकसभा सांसद स्मृति ईरानी आती है और लटके झटके देकर चली जाती हैं. अजय राय के इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है. भाजपा नेताओं ने कांग्रेस नेता के इस बयान पर आपत्ति जताई है.

यह भी पढ़ें: स्मृति ईरानी वाले बयान पर अजय राय बोले- 'लटके-झटके' बोलचाल की भाषा, क्यों मैं माफी मांगू?

19:12 December 20

सोनभद्र: कांग्रेस नेता अजय राय को स्मृति ईरानी के खिलाफ बयान देना भारी पड़ गया है. अजय राय का जगह-जगह भाजपाइयों ने विरोध शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में मंगलवार को भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष पुष्पा सिंह की तहरीर पर सोनभद्र पुलिस ने अजय राय के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. सोमवार को मीडिया से बात करते हुए अजय राज ने कहा था कि स्मृति ईरानी अमेठी आती हैं और लटके-झटके देकर चली जाती है.

मामले के बारे में जानकारी देते क्षेत्राधिकारी राहुल पांडे

भाजपा की महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष पुष्पा सिंह ने रॉबर्ट्सगंज कोतवाली में तहरीर देकर अजय राय के विवादित बयान पर आपत्ति दर्ज कराई है. पुलिस ने 354 A, 508, 509 के तहत केस दर्ज किया है. सीओ राहुल पांडे ने बताया कि प्राथमिक मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. विवेचना के दौरान और धाराएं बढ़ाई जा सकती हैं. रॉबर्ट्सगंज पुलिस की एक टीम वाराणसी के लिए रवाना हो गई है. क्षेत्राधिकारी राहुल पांडे ने बताया कि भाजपा की महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष पुष्पा सिंह ने अजय राय के बयान पर आपत्ति जताई है. आला अधिकारियों के निर्देश पर राबर्ट्सगंज कोतवाली में केस दर्ज कर लिया गया है. साथ ही पुलिस की एक टीम अजय राय की तलाश में वाराणसी के लिए रवाना हो गई है.

बता दें कि प्रादेशिक भारत जोड़ो यात्रा के दौरान सोनभद्र में अजय राय से मीडिया कर्मियों ने एक सवाल किया था. जिस पर कांग्रेस नेता ने अमेठी से राहुल गांधी के चुनाव लड़ने की बात कही गई थी. उसी दौरान अजय राय ने कहा था कि अमेठी में कल कारखाने बंदी के कगार पर पहुंच गए हैं. अमेठी की लोकसभा सांसद स्मृति ईरानी आती है और लटके झटके देकर चली जाती हैं. अजय राय के इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है. भाजपा नेताओं ने कांग्रेस नेता के इस बयान पर आपत्ति जताई है.

यह भी पढ़ें: स्मृति ईरानी वाले बयान पर अजय राय बोले- 'लटके-झटके' बोलचाल की भाषा, क्यों मैं माफी मांगू?

Last Updated : Dec 20, 2022, 8:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.