भाजपा की महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष पुष्पा सिंह ने रॉबर्ट्सगंज कोतवाली में तहरीर देकर अजय राय के विवादित बयान पर आपत्ति दर्ज कराई है. पुलिस ने 354 A, 508, 509 के तहत केस दर्ज किया है. सीओ राहुल पांडे ने बताया कि प्राथमिक मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. विवेचना के दौरान और धाराएं बढ़ाई जा सकती हैं. रॉबर्ट्सगंज पुलिस की एक टीम वाराणसी के लिए रवाना हो गई है. क्षेत्राधिकारी राहुल पांडे ने बताया कि भाजपा की महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष पुष्पा सिंह ने अजय राय के बयान पर आपत्ति जताई है. आला अधिकारियों के निर्देश पर राबर्ट्सगंज कोतवाली में केस दर्ज कर लिया गया है. साथ ही पुलिस की एक टीम अजय राय की तलाश में वाराणसी के लिए रवाना हो गई है.
बता दें कि प्रादेशिक भारत जोड़ो यात्रा के दौरान सोनभद्र में अजय राय से मीडिया कर्मियों ने एक सवाल किया था. जिस पर कांग्रेस नेता ने अमेठी से राहुल गांधी के चुनाव लड़ने की बात कही गई थी. उसी दौरान अजय राय ने कहा था कि अमेठी में कल कारखाने बंदी के कगार पर पहुंच गए हैं. अमेठी की लोकसभा सांसद स्मृति ईरानी आती है और लटके झटके देकर चली जाती हैं. अजय राय के इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है. भाजपा नेताओं ने कांग्रेस नेता के इस बयान पर आपत्ति जताई है.
यह भी पढ़ें: स्मृति ईरानी वाले बयान पर अजय राय बोले- 'लटके-झटके' बोलचाल की भाषा, क्यों मैं माफी मांगू?