सोनभद्र: जिले के पिपरी सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता और लिपिक के खिलाफ धोखाधड़ी के मामले में पिपरी थाने में मुकदमा पंजीकृत हुआ है. ओबरा से बीजेपी विधायक संजीव गोंड़ के लेटर पैड का दुरुपयोग करने का आरोप दोनों के खिलाफ लगा है, जिस मामले में विधायक ने मुकदमा दर्ज कराया है.
विधायक संजीव कुमार ने थाना पिपरी पर एक तहरीर दी कि उनके लेटरपैड का दुरुपयोग किया गया है. उन्होंने संदेह जताया है कि किसी घोटाले को छुपाने की नियत से उनके लेटर पैड का दुरुपयोग किया गया है. इस संबंध में आईपीसी की धारा 419, 420 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. इसकी जांच की जा रही है जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जाएगा.
-आशीष श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक